भजन

आ गया शिवरात्रि त्यौहार भजन लिरिक्स – Aa Gaya Shivratri Tyohar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – शिवरात्रि त्यौहार भगवान शिव की भक्ति और मंगलमय ऊर्जा का प्रतीक है।
  • – इस दिन शिव का नाम अमंगल को हरने वाला और शुभ फलदायक माना जाता है।
  • – रूद्र आवाहन और जलाभिषेक के माध्यम से अंतर्मन को पावन और शुद्ध किया जाता है।
  • – शिव के चरणों में जीवन का सार पाया जाता है और नंदी नाथ को हृदय में बसाया जाता है।
  • – यह पर्व प्रकृति, युग और काल चक्र के महाकाल शिव की महिमा का उत्सव है।
  • – शिवरात्रि की भक्ति से तन-मन शिवमय होकर संसार में शांति और सुख का संचार होता है।

Thumbnail for aa-gaya-shivratri-tyohar-lyrics

शिवरात्रि त्यौहार,
आ गया शिवरात्रि त्यौहार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।



शिव का नाम अमंगल हारी,

शुभ फलदायक मंगलकारी,
पूजे शिव को सब नर नारी,
तन मन शिव शिव शिवमय हो गया,
गूंजे सारा संसार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।



इस दिन करके रूद्र आवाहन,

अंतर्मन हो जाए पावन,
पर्व मधुर है पुनीत सुहावन,
चरणों में श्री महादेव के,
है जीवन का सार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।



शिव को जलाभिषेक कराए,

नंदी नाथ को ह्रदय बसाए,
‘कुलदीप’ ‘देवेन्द्र’ भी महिमा गाए,
प्रकृति युग और काल चक्र के,
महाकाल आधार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।



शिवरात्रि त्यौहार,

आ गया शिवरात्रि त्यौहार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।

स्वर – श्री देवेन्द्र पाठक महाराज जी।


यह भी जानें:  यो बाबा लखदातारी रे: भजन (Yo Baba Lakhdatari Re)
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like