भजन

आ नचियाँ दरबार ते संगता आ नचियाँ : भजन – – Bhajan: Ek Bholi Bhali Kanya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – मंसा देवी मां के दरबार में भक्त खुशी-खुशी नाचते-गाते हैं और ढोल नगाड़ों की थाप पर जयकारे लगाते हैं।
  • – श्रद्धा के साथ मां के द्वार पर आने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते, मां उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।
  • – मां सभी भोले-भाले बच्चों की रक्षा करती हैं और उनकी झोली भरती हैं, जिससे सभी के काज संवार जाते हैं।
  • – मां की ज्योति से चंद्रमा, सूरज और तारे भी प्रकाश मांगते हैं, और पापी भी शरण लेकर भवसागर से पार पाते हैं।
  • – चार भुजाओं वाली मां ममता से भरी हुई हैं, जो भक्तों को संकटों से निकालकर सुख-शांति प्रदान करती हैं।

Thumbnail for aa-nachiyaan-darbaar-te-sangtaa-aa-nachiyaan-bhajan-lyrics

भजन के बोल

आ नचियां दरबार, ते संगतां आ नचियां ॥
खुशियां दे विच, झूहमण सारे, वजदे ढोल नगाड़े,
जै जै, मंसा देवी मैया, लगदे ने जैकारे…
आ नचियां… ॥ दरबार…
श्रद्धा दे नाल, जो कोई वी, मां दे द्वारे आवे,
कदे ना खाली, मोड़े दाती, मुंह मांगिया वर पावे ॥
मांवां नूं एह, लाल बख्शदी, भैणां नूं मां भाई,,
हर मनशा, पूरी कर देंदी, मंसा देवी माई…
आ नचियां… ॥ दरबार…
भोले भाले, बच्चड़े मां दे, मां बच्चियां तों भौली,
पुत्त कुपुत्त ना, वेखे दाती, भरदी जावे झोली ॥
सभ ते करम, कमावे मैया, सभ दे काज संवारे,,
सभ दी विगड़ी, बन जांदी आ, आ के मां दे द्वारे…
आ नचियां… ॥ दरबार…
मां दी जोत तों, ज्योती मंगदे, चन्न सूरज ते तारे,
पापी वी जे, शरणी आवे, भव सागर तों तारे ॥
चार भुजावां, वाली मैया, करदी वारे नियारे,,
हाथ जोड़ के, आखे ममता, करदे पार उतारे…
आ नचियां… ॥ दरबार…

यह भी जानें:  अबके बुलाले बाबा श्याम खाटु फागण में भजन लिरिक्स - Abke Bulale Baba Shyam Khatu Fagan Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like