भजन

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी! – Aapne Apna Banaya Meharbani Aapki – Bhajan: Aapne Apna Banaya Meharbani Aapki – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में व्यक्ति अपनी काबिलियत न होने के बावजूद किसी की मेहरबानी और कदरदानी का आभार व्यक्त करता है।
  • – वह अपने जीवन के संघर्षों और भटकाव के बावजूद उस व्यक्ति के साथ जुड़ने की खुशी जताता है।
  • – मिलन को एक अनमोल उपहार मानते हुए, वह अपने दिल की उदासी और वीरानी के खत्म होने का वर्णन करता है।
  • – व्यक्ति अपने प्यारे के कदमों में सिर रखकर उनकी इनायत और करम का शुक्रिया अदा करता है।
  • – यह गीत प्रेम, आभार और समर्पण की भावनाओं को सुंदरता से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for aapne-apna-banaya-meharbani-aapki-lyrics

भजन के बोल

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी,
हम तो इस काबिल ही ना थे,
ये कदर दानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी॥
मैं तो तुम से हर तरह,
होकर अलग भागा रहा,
इस जहाँ के दौर मैं,
अटका रहा भटका रहा,
लगा लिया मुझको गले से,
ये रवानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी॥
कहाँ है तू और कहाँ हूँ मैं,
ये मिलना भी क्या हो सकता था,
कर कर गुनाह इस तमाश गाहे आलम मैं,
मैं भटका रहा,
बे-सबब हो गई ये रेहमतानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी॥
अब तो प्यारे आपके कदमों पे
सर को मैंने रख दिया,
हम इनायत हम नवाजिश,
इस करम का शुक्रिया,
तुम हमारे हम तुम्हारे,
ये जिंदगानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी॥
बरसो से उजड़ा पड़ा था,
मेरे दिल का ये चमन,
उजड़ी बगिया खिल उठी,
जब हो गया तेरा आगमन,
आप ने जो गुल खिलाया,
मेहरबानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी॥
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी,
हम तो इस काबिल ही ना थे,
ये कदर दानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी॥

यह भी जानें:  भजन: अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना - Bhajan: Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena - Bhajan: Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like