भजन

आते है मेरे बाबा दुनिया में रूप धरके भजन लिरिक्स – Aate Hai Mere Baba Duniya Mein Roop Dharke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन बाबा के विभिन्न रूपों में आकर भक्तों की सहायता करने की महिमा का वर्णन करता है।
  • – बाबा कभी राम, कभी श्याम, कभी ईसा, नानक, महाबीर, रहीम, नरसिंह जैसे रूपों में धरती पर आते हैं।
  • – वे भक्तों के कष्ट हरते हैं, उन्हें दर्शन देते हैं और उनका सहारा बनते हैं।
  • – भजन में भक्त की बाबा से कृपा और मार्गदर्शन की प्रार्थना की गई है।
  • – बाबा को भवसागर का किनारा और भक्तों का सहारा बताया गया है।
  • – यह भजन श्री शिवनारायण वर्मा द्वारा लिखा गया है और इसमें बाबा की भक्ति भावनाओं का सुंदर चित्रण है।

आते है मेरे बाबा,
दुनिया में रूप धरके,
कभी राम बन के आए,
कभी आए श्याम बनके,
आते हैं मेरे बाबा,
दुनिया मे रूप धरके।।

तर्ज – आए हो मेरी जन्दगी में।



भक्तो के लिए भगवन,

हर बार रूप धरते,
धरती का भार हरते,
भक्तो का कष्ट हरते,
देते है उनको दर्शन,
जो ध्यान इनका करते,
अर्जुन को दिया दर्शन,
बाबा विराट धरके,
आते हैं मेरे बाबा,
दुनिया मे रूप धरके।।



ईसा कभी बने थे,

नानक कभी बने थे,
महाबीर ये बने थे,
रहीम भी बने थे,
प्रहलाद के लिए तो,
नरसिँह भी ये बने थे,
अब आए मेरे दाता,
शिरडी मे रूप धरके,
आते हैं मेरे बाबा,
दुनिया मे रूप धरके।।



भक्तो का तू सहारा,

है भव का तू किनारा,
मुझ पर भी कृपा करदो,
मुझको भी दो सहारा,
मेरे लिए भी बाबा,
कर भी दो एक इशारा,
तेरे द्वार पे मै आया,
तेरा ही दास बनके,
आते हैं मेरे बाबा,
दुनिया मे रूप धरके।।

यह भी जानें:  बस यही अरदास माँ हर बार करता हूँ - Bas Yahi Ardaas Maa Har Baar Karta Hoon - Hinduism FAQ


आते है मेरे बाबा,

दुनिया में रूप धरके,
कभी राम बन के आए,
कभी आए श्याम बनके,
आते हैं मेरे बाबा,
दुनिया में रूप धरके।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like