- – मंगलवार का दिन महावीर और हनुमान जी को समर्पित है, जो दुखों को दूर करने वाला माना जाता है।
- – हनुमान जी को राम के भक्त और संकट मोचन के रूप में पूजा जाता है, जो सभी कष्टों को दूर करते हैं।
- – मंगलवार को पूजा करने से अष्ट सिद्धि नवनिधि की प्राप्ति होती है और जीवन के कठिन कार्य सरल हो जाते हैं।
- – शंकर के अवतार महावीर और हनुमान जी सभी के जीवन में खुशियां और सफलता लाते हैं।
- – मंगलवार के दिन की पूजा से सभी ग़म मिट जाते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।

आया दिन है मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दिन दुखी के भाग्य विधाता,
बाबा शिव शंकर अवतार,
देते सबके काज सवार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
हनुमत प्यारे राम दुलारे,
लखन लाल के प्राण उबारे,
ये है राम के आज्ञाकार,
खुशियां देवे अपरम्पार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
द्वार पे जो भी आए सवाली,
जाता नहीं है कोई भी खाली,
दुर्गम काज बनावनहार,
कर लो विनती बारम्बार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
शंकर सुवन केसरी नंदन,
सुर नर इनका करते वंदन,
करते सबका बेड़ा पार,
बाबा जीवन के आधार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
