भजन

आया दिन है मंगलवार ये है महावीर का वार भजन लिरिक्स – Aaya Din Hai Mangalvaar Ye Hai Mahaveer Ka Vaar Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – मंगलवार का दिन महावीर और हनुमान जी को समर्पित है, जो दुखों को दूर करने वाला माना जाता है।
  • – हनुमान जी को राम के भक्त और संकट मोचन के रूप में पूजा जाता है, जो सभी कष्टों को दूर करते हैं।
  • – मंगलवार को पूजा करने से अष्ट सिद्धि नवनिधि की प्राप्ति होती है और जीवन के कठिन कार्य सरल हो जाते हैं।
  • – शंकर के अवतार महावीर और हनुमान जी सभी के जीवन में खुशियां और सफलता लाते हैं।
  • – मंगलवार के दिन की पूजा से सभी ग़म मिट जाते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।

Thumbnail for aaya-din-hai-mangalwar-bhajan-lyrics

आया दिन है मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।

तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।



अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,

दिन दुखी के भाग्य विधाता,
बाबा शिव शंकर अवतार,
देते सबके काज सवार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।



हनुमत प्यारे राम दुलारे,

लखन लाल के प्राण उबारे,
ये है राम के आज्ञाकार,
खुशियां देवे अपरम्पार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।



द्वार पे जो भी आए सवाली,

जाता नहीं है कोई भी खाली,
दुर्गम काज बनावनहार,
कर लो विनती बारम्बार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

यह भी जानें:  मैं भीख माँग रया हाँ ओ बाबा थारे द्वार लख्खा जी भजन - Main Bhikh Maang Raya Haan O Baba Thare Dwaar Lakkha Ji Bhajan - Hinduism FAQ

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।



शंकर सुवन केसरी नंदन,

सुर नर इनका करते वंदन,
करते सबका बेड़ा पार,
बाबा जीवन के आधार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like