भजन

आया हूँ तेरे द्वार पे मैँ सवाली बनके भजन लिरिक्स – Aaya Hoon Tere Dwaar Pe Main Savaali Banke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में भक्त अपने बाबा (ईश्वर) के द्वार पर सवाली बनकर आया है और उनकी कृपा की कामना करता है।
  • – वह बाबा से जीवन की कठिनाइयों में साथ रहने और नैया पार कराने की प्रार्थना करता है।
  • – भजन में स्वार्थ और माया की दुनिया से बचने और बाबा की शरण में रहने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भक्त अपने दुखों और मोह माया में फंसने से बचाने के लिए बाबा की दया और मार्गदर्शन मांगता है।
  • – भजनकार प्रमोद खेदड़ भी बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए उनकी शरण में आने का संदेश देते हैं।

आया हूँ तेरे द्वार पे मैँ सवाली बनके।
(तर्ज :- आये हो मेरी जिन्दगी मेँ …)

आया हूँ तेरे द्वार पे मैँ सवाली बनके।
मेरी झोली को तू भरना ऽऽऽ लखदातार बनके॥
आया हूँ …

मेरे बाबा मेरे दाता मेरे संग मेँ सदा ही रहना।
बदलेगी ये दुनिया पर तुम ना बदलना।
नैया मेरी पार करना खेवनहार बनके॥१॥
मेरी झोली … आया हूँ …

स्वार्थ की है दुनिया मतलब का है जमाना।
तेरे बिना मेरे बाबा अब ना कोई ठिकाना।
मुझे ठुकरा न देना कहीँ अनजान बनके॥२॥
मेरी झोली … आया हूँ …

जिन्दगी है दुखोँ का सागर कहीँ डूब न जाऊँ।
पड़के मोह माया मेँ मैँ जो तुम्हेँ भूल जाऊँ।
याद मुझे दिलाना तुम मेरे नाथ बनके॥३॥
मेरी झोली … आया हूँ …

गाऊँ क्या तेरी महिमा कोई समझ ही न पाया।
‘प्रमोद खेदड़’ भी बाबा शरण तेरी आया।
तुम अपना लेना दया की नजर करके॥४॥
मेरी झोली … आया हूँ …

यह भी जानें:  भजन: आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया - Bhajan: Aaj Mithila Nagariya Nihar Sakhiya - Bhajan: Aaj Mithila Nagariya Nihal Sakhiya - Hinduism FAQ

आया हूँ तेरे द्वार पे मैँ सवाली बनके।
मेरी झोली को तू भरना ऽऽऽ लखदातार बनके॥
आया हूँ …

Bhajan By “PKhedar”

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like