- – यह गीत बजरंग बली (हनुमान जी) के जन्मदिन के उत्सव को समर्पित है, जिसमें सभी मिलकर उनका जन्मदिन मनाते हैं।
- – चैत्र की पूर्णिमा के दिन यह उत्सव मनाया जाता है, जब हर घर खुशियों से भर जाता है।
- – गीत में अंजनी मैया और केसरी बाबा की खुशी और आशीर्वाद का वर्णन है।
- – ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी नाचते-गाते हैं और देवता भी इस अवसर पर प्रसन्न होते हैं।
- – हनुमान जी की अद्भुत और प्यारी छवि का वर्णन करते हुए उनकी शक्ति और वीरता की प्रशंसा की गई है।
- – अंत में सभी मिलकर बजरंग बली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं।

आया जन्मदिन बजरंगी का,
मिलकर हम सब बोले यूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
चैत्र की पूनम आई,
हर घर है खुशियाँ छाई,
अंजनी मैया देखो,
आज बांटे बधाई,
केसरी बाबा देखो,
ख़ुशी से झूम रहे है,
अपने ललना का माथा,
आज वो चुम रहे है,
प्यारी सूरत देख के इनकी,
मिलकर सारे बोले यूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
बाजे है ढोल नगाड़े,
नाचे है देखो सारे,
बधाई देवण आए,
आज सब यारे प्यारे,
देवता खुश है सारे,
और खुश है दुनिया सारी,
आज धरती पे आया,
शंकर का ये अवतारी,
भोले बाबा खुद आकर के,
ललना से फिर बोले यूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
दीवाने हो गए हम,
सूरत है कितनी प्यारी,
निराला रूप है इनका,
लागे है सबसे न्यारी,
बजरंग को जो भी देखे,
लेते है सभी बलैया,
नजर इनकी उतारो,
करेगा पार ये नैया,
छवि निराली वीर बलि की,
देख के ‘योगी’ बोले यूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
आया जन्मदिन बजरंगी का,
मिलकर हम सब बोले यूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
Singer : Anil Sharma
