भजन

आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाए लिरिक्स – Aaya Pavan Somvaar Chalo Shiv Mandir Ko Jaye Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – सोमवार का दिन पवित्र माना जाता है और इसे शिव जी की पूजा के लिए विशेष महत्व दिया जाता है।
  • – सोमवार को शिव मंदिर जाकर पूजा करना और शिव जी का दर्शन करना शुभ फलदायक होता है।
  • – पूजा में धूप, दीप, गंगा जल से शिवलिंग की अभिषेक करना आवश्यक है।
  • – सोमवार व्रत रखने से व्यक्ति के भाग्य में सुधार होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
  • – भगवान शिव विष का प्याला पीने वाले, देवों में अद्वितीय और संहारक हैं।
  • – यह भजन शिव जी की महिमा का गुणगान करता है और भक्तों को शिव मंदिर जाने की प्रेरणा देता है।

Thumbnail for aaya-paavan-somwar-chalo-shiv-mandir-ko-jaye-lyrics

आया पावन सोमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
चलो शिव मंदिर को जाए,
शिव जी का दर्शन पाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।



ले लो पूजा की थाली,

और धुप और दीप सजा लो,
गंगा जल का एक लोटा,
शिव पिंडी को नहला लो,
करो बम बम की जयकार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।



है सोमवार व्रत न्यारा,

ये सोए भाग्य जगाए,
इस व्रत को रखने वाला,
मुंह माँगा फल है पाए,
हो जाए भव से पार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।



शिव शंकर औघड़ दानी,

देवों में कोई ना सानी,
पिए विष का हलाहल प्याला,
मेरे नील कंठ वरदानी,
श्रष्टि के पालनहार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।



आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,
चलो शिव मंदिर को जाए,
शिव जी का दर्शन पाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।

यह भी जानें:  भजन: बोलो जय जयकारे - Bhajan: Bolo Jay Jaikare - Hinduism FAQ

गायक – राकेश जी काला।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like