- – सोमवार का दिन पवित्र माना जाता है और इसे शिव जी की पूजा के लिए विशेष महत्व दिया जाता है।
- – सोमवार को शिव मंदिर जाकर पूजा करना और शिव जी का दर्शन करना शुभ फलदायक होता है।
- – पूजा में धूप, दीप, गंगा जल से शिवलिंग की अभिषेक करना आवश्यक है।
- – सोमवार व्रत रखने से व्यक्ति के भाग्य में सुधार होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
- – भगवान शिव विष का प्याला पीने वाले, देवों में अद्वितीय और संहारक हैं।
- – यह भजन शिव जी की महिमा का गुणगान करता है और भक्तों को शिव मंदिर जाने की प्रेरणा देता है।

आया पावन सोमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
चलो शिव मंदिर को जाए,
शिव जी का दर्शन पाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।
ले लो पूजा की थाली,
और धुप और दीप सजा लो,
गंगा जल का एक लोटा,
शिव पिंडी को नहला लो,
करो बम बम की जयकार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।
है सोमवार व्रत न्यारा,
ये सोए भाग्य जगाए,
इस व्रत को रखने वाला,
मुंह माँगा फल है पाए,
हो जाए भव से पार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।
शिव शंकर औघड़ दानी,
देवों में कोई ना सानी,
पिए विष का हलाहल प्याला,
मेरे नील कंठ वरदानी,
श्रष्टि के पालनहार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।
आया पावन सोमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
चलो शिव मंदिर को जाए,
शिव जी का दर्शन पाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।
गायक – राकेश जी काला।
