भजन

आया रे जनमदिन श्याम धणी का भजन लिरिक्स – Aaya Re Janmdin Shyam Dhani Ka Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्याम धणी के जन्मदिन और महाबली के उत्सव की खुशी में लिखा गया है।
  • – गीत में माखन मिशरी का केक और छप्पन तरह के भोग लगाने की बात कही गई है।
  • – सभी लोग खुशी से झूम-झूम कर नाचने का जश्न मना रहे हैं।
  • – गीत में श्याम धणी की माया और प्रेमियों की भक्ति का वर्णन है।
  • – ‘माही’ नामक भजन गायक अपने दिल की बात भजन के माध्यम से व्यक्त करता है।
  • – पूरे गीत में उत्सव और आनंद की भावना प्रमुख रूप से झलकती है।

Thumbnail for aaya-re-janam-din-shyam-dhani-ka-lyrics

आया रे जनमदिन श्याम धणी का,
उत्सव आया महाबली का,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।

तर्ज – म्हारी रे मंगेतर।



माखन मिशरी केक मँगाओ,

छप्पन तरह के भोग लगाओ,
जीमेगा मेरा सरकार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



हैप्पी बर्थडे आज मना लो,

दिल से माँगो पल में पा लो,
सच्चा है तेरा दरबार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



तेरी माया तू ही जाने,

प्रेमी तेरे हैं दीवाने,
द्वारे पे लगी है कतार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



‘माही’ तेरे भजन सुनाता,

अपने दिल की तुम्हे बताता,
कर लेना स्वीकार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।



आया रे जनमदिन श्याम धणी का,

उत्सव आया महाबली का,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
नाचेंगे सब झूम झूम के,
छाई हैं खुशियाँ अपार,
नाचेंगे सब झूम झूम के।।

यह भी जानें:  साँवरिया सुन ले करुण पुकार भजन लिरिक्स - Saawariya Sun Le Karun Pukaar Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

स्वर – महेश माहि।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like