भजन

आया सावन देख चाल भोले की फ़ौज ने भजन लिरिक्स – Aaya Sawan Dekh Chaal Bhole Ki Fauj Ne Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान शिव और सावन के पावन माह की महिमा का वर्णन करता है, जिसमें भोलेनाथ की भक्ति और उनकी फौज की खुशी को दर्शाया गया है।
  • – गीत में हरिद्वार की पवित्र गंगा और शिव की जटाओं का उल्लेख है, जो कावड़ियों के दूर-दूर से आने का प्रतीक है।
  • – भोलेनाथ की कृपा और उनके डमरू की ध्वनि को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आनंद का स्रोत बताया गया है।
  • – शिव की भक्ति से सभी दुखों का निवारण होता है और भक्तों का मन शांति और आनंद से भर जाता है।
  • – “तुलसी” नामक लेखक ने शिव की महिमा का सुंदर वर्णन किया है, जो भक्तों को सच्चे मन से ध्यान करने और भक्ति में मग्न रहने की प्रेरणा देता है।

आया सावन देख चाल,
भोले की फ़ौज ने,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
सच्चे मन ते ध्यान करो,
भोले का रोज रे,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने।।



हरिद्वार में बहरी रे गंगा,

शिवकी जटा ते आरी स,
आवे कावड़िये दूर दूर त,
भोले किरपा भारी स,
भर के लोटा जल का चढ़ावे,
भोले की फ़ौज रे,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में।।



चांद सजया जो माथे पे,

सारी यो पीड़ा हारी स,
सारे जगत का प्राणपति यो,
शिव भोले भंडारी स,
तन पे रमी भभूत गले,
नागों की फौज रे,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में।।

यह भी जानें:  गिनगिन कर तुझे स्वाँस मिली है भजन लिरिक्स - Gingin Kar Tujhe Svaans Mili Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


सबकी बिगड़ी बात बनावे,

यो ऊंचे पर्वत वाला स,
तेरी भगति म मग्न रहवे,
राकेश पायला वाला स,
‘तुलसी’ लिखे महिमा तेरी,
इब क्यांका बोझ स,
गावे सुनीता नरेश महिमा,
इब तो मौज से,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में।।



आया सावन देख चाल,

भोले की फ़ौज ने,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
सच्चे मन ते ध्यान करो,
भोले का रोज रे,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने।।

– लेखक एवं प्रेषक –
रोशन स्वामी “तुलसी।
9610473172


https://youtu.be/PtF6NHxMIh4

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like