भजन

आया शिवरात्रि त्यौहार चलो रे शिव वंदन करे – Aaya Shivratri Tyohar Chalo Re Shiv Vandan Kare – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – शिवरात्रि त्यौहार का आगमन हुआ है, जिसे मिलकर शिव वंदन और अभिनंदन के साथ मनाया जाता है।
  • – इस पर्व पर गौरी शिव जागरण का आयोजन होता है और भक्त शिवालय में जाकर श्री गौरी शंकर के दर्शन करते हैं।
  • – शिव की पूजा-अर्चना में चन्दन, फूल, गंगाजल से अभिषेक और दीपांजलि की जाती है, साथ ही व्रत भी रखा जाता है।
  • – शिव को ब्रह्मा और विष्णु भी पूजते हैं, और शिव के बिना सृष्टि की रचना संभव नहीं है।
  • – भक्त मन से शिव की जय-जयकार करते हैं और उन्हें तारणहार मानकर श्रद्धा से पूजा करते हैं।

Thumbnail for aaya-shivratri-tyohar-chalo-re-shiv-vandan-kare-lyrics

आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



आज है गौरी शिव जागरण,

शिव रात्रि पर्व मनाओ सखी,
श्री गौरी शंकर का दर्शन,
करने शिवालय आओ सखी,
आओ कर दे शिव श्रृंगार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



शिव शिव जपता मनवा हमारा,

ध्यान में शिव साकार,
बारात आई शिव शंकर की,
भुत प्रेत नाचे करते जयकार,
शिव दूल्हा बने करतार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



थाली चन्दन फूल रखा,

हाथों में ले लो गंगा जली,
अभिषेक शंकर जी का करो,
पुष्पांजलि करो दीपांजलि,
व्रत कर लो त्याग आहार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



शिव जी को पूजे विष्णु जी ब्रम्हा,

शिव का है ये संसार,
शिव के बिना नहीं सृष्टि की रचना,
भक्तो करो मन से जय जयकार,
तार देंगे तारणहार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।

यह भी जानें:  ओ बाबा थाम ले तू आके मेरी पतवार को उमा लहरी भजन लिरिक्स - O Baba Thaam Le Tu Aake Meri Patvaar Ko Uma Lahari Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


आया शिवरात्रि त्यौहार,

चलो रे शिव वंदन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like