धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – श्याम धणी के मेले का भव्य आयोजन खाटू की गलियों में होता है, जहां कीर्तन का अनोखा नजारा देखने को मिलता है।
- – श्याम कुंड की महिमा अत्यंत विशेष है, जहां श्याम बिहारी के दर्शन से सभी रोग और मन के कष्ट दूर हो जाते हैं।
- – मंदिर का रुतबा और श्याम के दर्शन भक्तों को हर्षित करते हैं, जो हंसते हुए सांवरिये का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
- – भक्त मिलकर भजन गाते हैं और श्याम की कृपा से अपनी झोली भरने की प्रार्थना करते हैं।
- – यह मेला भक्तों के लिए प्रेम, भक्ति और आनंद का स्रोत है, जहां वे जमकर नाचते और कीर्तन में लीन होते हैं।

आया श्याम धणी का मेला,
खाटू की गली दम दमके,
कीर्तन का अजब नजारा,
भक्त नाचे जम जमके।।
तर्ज – उड़े जब जब जुल्फें तेरी।
श्याम कुंड की महिमा न्यारी,
जहाँ प्रकटे श्याम बिहारी,
के रोग कटे सारे तन के,
के रोग कटे सारे तन के मेरे मन के,
रंगीलो मेरो बाबो श्याम,
यो प्यारो प्यारो हठीलो,
मेरो बाबो श्याम।।
मंदिर का रुतबा न्यारा,
जहाँ बैठा श्याम हमारा,
दरश देवे हंस हंस के,
दरश देवे हंस हंस के सांवरिये।।
‘गोपाल’ तू सर को झुका ले,
श्याम कृपा से झोली भरले,
भजन गाओ हिलमिल के,
भजन गाओ हिलमिल के हिलमिल के।।
आया श्याम धणी का मेला,
खाटू की गली दम दमके,
कीर्तन का अजब नजारा,
भक्त नाचे जम जमके।।
Singer – Abhijeet Kohar
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
