भजन

आये है श्याम बाबा नीले सवार होके भजन लिरिक्स – Aaye Hai Shyam Baba Neele Swaar Hoke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में श्याम बाबा के आगमन का वर्णन है, जो नीले सवार होकर आते हैं और घर में खुशियाँ लाते हैं।
  • – श्याम बाबा के आने से घर का हर कोना जीवंत और खुशहाल हो जाता है।
  • – गीत में भक्त अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बाबा से घर छोड़कर न जाने की विनती करते हैं।
  • – राखी और राधिका के माध्यम से बाबा से रिश्ते को निभाने और हमेशा साथ रहने की प्रार्थना की गई है।
  • – यह गीत भक्ति और प्रेम की भावना से ओतप्रोत है, जिसमें श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया गया है।

Thumbnail for aaye-hai-shyam-baba-nile-sawar-hoke-lyrics

आये है श्याम बाबा,
नीले सवार होके,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।

तर्ज – आए हो मेरी जिंदगी में।



मेरे घर है बाबा आए,

खुशियां हज़ार लाए,
आँखों की पुतलियों में,
मेरे श्याम हैं समायें,
जीवन की डोर बाबा,
सब छोड़ दी हैं तो पे,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।



मेरे घर का हर एक कोना,

सूना पड़ा था मोहन,
तूने जो कदम डाले,
हैं झूम उठा आँगन,
सब पा लिया है बाबा,
मैंने तो तेरा होके,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।



‘राखी’ की अर्ज़ी बाबा,

रिश्ता यूँ ही निभाना,
‘राधिका’ की अर्ज़ी बाबा,
रिश्ता यूँ ही निभाना,
जब भी तुम्हे पुकारूँ,
तुम दौड़े चले आना,
महक गया है तन मन,
मस्ती में तेरी खो के,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।

यह भी जानें:  श्याम मेरे आ जाओ और ना तरसाओ भजन लिरिक्स - Shyam Mere Aa Jao Aur Na Tarsao Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


आये है श्याम बाबा,

नीले सवार होके,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।

Singer – Radhika Sharma


https://www.youtube.com/watch?v=XCpAfLTWqrA

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like