- – गीत में श्याम बाबा के आगमन का वर्णन है, जो नीले सवार होकर आते हैं और घर में खुशियाँ लाते हैं।
- – श्याम बाबा के आने से घर का हर कोना जीवंत और खुशहाल हो जाता है।
- – गीत में भक्त अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बाबा से घर छोड़कर न जाने की विनती करते हैं।
- – राखी और राधिका के माध्यम से बाबा से रिश्ते को निभाने और हमेशा साथ रहने की प्रार्थना की गई है।
- – यह गीत भक्ति और प्रेम की भावना से ओतप्रोत है, जिसमें श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया गया है।

आये है श्याम बाबा,
नीले सवार होके,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।
तर्ज – आए हो मेरी जिंदगी में।
मेरे घर है बाबा आए,
खुशियां हज़ार लाए,
आँखों की पुतलियों में,
मेरे श्याम हैं समायें,
जीवन की डोर बाबा,
सब छोड़ दी हैं तो पे,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।
मेरे घर का हर एक कोना,
सूना पड़ा था मोहन,
तूने जो कदम डाले,
हैं झूम उठा आँगन,
सब पा लिया है बाबा,
मैंने तो तेरा होके,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।
‘राखी’ की अर्ज़ी बाबा,
रिश्ता यूँ ही निभाना,
‘राधिका’ की अर्ज़ी बाबा,
रिश्ता यूँ ही निभाना,
जब भी तुम्हे पुकारूँ,
तुम दौड़े चले आना,
महक गया है तन मन,
मस्ती में तेरी खो के,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।
आये है श्याम बाबा,
नीले सवार होके,
मेरे घर से अब ना जाना,
कहती हूँ मैं रो रो के,
आए है श्याम बाबा,
नीले सवार होके।।
Singer – Radhika Sharma
https://www.youtube.com/watch?v=XCpAfLTWqrA
