भजन

आए है शरण श्याम सांवरे भजन लिरिक्स – Aaye Hai Sharan Shyam Sanware Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों का वर्णन है, जहाँ व्यक्ति श्याम (भगवान कृष्ण) की शरण में आता है।
  • – जीवन की नैया हिचकोले खाने लगी है और व्यक्ति श्याम से मदद और सहारा मांग रहा है।
  • – व्यक्ति श्याम की पूजा-पाठ से अधिक उनकी सूरत और प्रेम को मानता है, जो उसके लिए सबसे प्यारा है।
  • – हार और असफलताओं के बाद भी श्याम से आशा और सहारा पाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – गीत में भक्त की भक्ति, समर्पण और भगवान श्याम के प्रति गहरा विश्वास झलकता है।
  • – किशोरी दासी के स्वर में यह भजन श्याम के प्रति श्रद्धा और भक्ति की भावना को सुंदरता से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for aaye-hain-sharan-shyam-sanware-lyrics

आए है शरण श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
आए है शरण श्याम सांवरे।।



नैया मेरी मजधार में डोले,

जीवन नैया खाए हिचकोले,
पार लगाओ ऐ साँवरिया,
तेरे दर पर मैं तो आन पड़ी,
जग की ठोकर खा खा कर,
ऐ श्याम मैं अब तो हार चुकी,
आए हैं शरण श्याम साँवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
आए है शरण श्याम साँवरे।।



ना पूजा ना पाठ मैं जानू,

सब कुछ श्याम मैं तुमको मानु,
तेरी सूरत इतनी प्यारी है,
मैं इस पर बलि बलि जाऊं,
ऐ श्याम सलोने साँवरिया
तुझे छोड़ मैं किस दर जाऊं,
आए हैं शरण श्याम साँवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
आए है शरण श्याम साँवरे।।



हारे के सहारे श्याम तुम चले आओ,

हारे हुओ की आके लाज बचाओ,
आ जाओ मेरे ऐ साँवरिया,
तू हारे का सहारा है,
मैं भी तो अब हार गई,
फिर मुझको क्यो ठुकराया है
आए हैं शरण श्याम साँवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
आए है शरण श्याम साँवरे।।

यह भी जानें:  मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ भजन लिरिक्स - Mera Tere Siva Nahi Koi Ambe Maa Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


आए है शरण श्याम सांवरे,

श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे, श्याम सांवरे,
आए है शरण श्याम सांवरे।।

स्वर – किशोरी दासी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like