भजन

अब तो भव से नाव हमारी पार करो मेरे श्याम भजन लिरिक्स – Ab To Bhav Se Naav Hamari Paar Karo Mere Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान कृष्ण की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें भक्त उनकी सहायता और उद्धार की प्रार्थना करता है।
  • – गीत में भवसागर (जन्म-मरण के संसार) से पार पाने की विनती की गई है।
  • – कृष्ण को मुरलीधर, पीताम्बरधारी और बनवारी के रूप में संबोधित किया गया है।
  • – भक्त कृष्ण से दया और दृष्टि की मांग करता है ताकि वह जीवन की कठिनाइयों से मुक्त हो सके।
  • – मधुबन की मुरली की तान सुनाने और मन की प्यास बुझाने की भी प्रार्थना की गई है।
  • – पूरे गीत में कृष्ण से पार लगाने और जीवन में सुख-शांति देने की गहरी श्रद्धा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for ab-to-bhav-se-naav-hamari-lyrics

अब तो भव से नाव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।

तर्ज – मैं तो तुम संग नैन मिलाके।



हे बनवारी कृष्ण मुरारी,

विनती सुनलो आज हमारी,
मोर मुकुट पीताम्बर धारी,
हाथ बढाकर भक्तो का,
उद्धार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।

अब तो भव से नांव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।



दुर्योधन का मान घटाए,

साग विदुर घर जाके खाए,
द्रोपती का तुम चिर बढ़ाए,
दृष्टि दया की हम पर भी,
एक बार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।

अब तो भव से नांव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।



आ मुरली की तान सुना दो,

मधुबन सारा फिर गूंजा दो,
मेरे मन की प्यास बुझा दो,
मुरली से फिर अमृत की,
बौछार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।

यह भी जानें:  बेगा आवो जी गजानंद रमता आवो जी भजन लिरिक्स - Bega Aavo Ji Gajanand Ramta Aavo Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अब तो भव से नांव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।



अब तो भव से नाव हमारी,

पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like