भजन

ऐ नर ज़रा बता दे कौतुक ये क्या किया है – Ai Nar Zara Bata De Kautuk Ye Kya Kiya Hai – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन मानव जीवन के उद्देश्य और सतगुरु की महत्ता पर आधारित है।
  • – जन्म को अनमोल हीरा बताया गया है, जिसे व्यर्थ गंवाने की निंदा की गई है।
  • – जीवन को एक नश्वर बुलबुले के समान बताया गया है, जिसमें समझदारी और उद्देश्य की आवश्यकता है।
  • – मानव से पूछा गया है कि उसने अपने सतगुरु और जीवन के वादे को क्यों भुला दिया।
  • – भजन में आत्मचिंतन और जीवन के सही मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया है।
  • – लेखक अमन शर्मा ने इस भजन के माध्यम से जीवन के गहरे अर्थों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है।

ऐ नर ज़रा बता दे,
कौतुक ये क्या किया है,
तूने जगत में आकर,
सतगुरु भुला दिया है।।

तर्ज – मुझे इश्क़ है तुझी से।



तू गर्भ के नरक में,

जब कष्ट सह रहा था,
बाहर मुझे निकालो,
रो रो के कह रहा था,
पर तूने जन्म लेकर,
वादा भुला दिया है,
अनमोल हीरा जन्म,
यूँ ही गवा दिया है,
ऐ नर ज़रा बता दे।।



तेरी ये ज़िंदगानी,

एक बुलबुला है पानी,
फिर भी नही तू समझा,
नादान ओ प्राणी,
तू किस लिए था आया,
ये भी न समझ पाया,
अपना निशान अपने,
हाथों मिटा दिया है,
ऐ नर ज़रा बता दे।।



ऐ नर ज़रा बता दे,

कौतुक ये क्या किया है,
तूने जगत में आकर,
सतगुरु भुला दिया है।।

– भजन लेखन एवं प्रेषक –
अमन शर्मा
9720091697


 

यह भी जानें:  ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय भजन लिरिक्स - Om Namah Shivay Bolo Om Namah Shivay Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like