भजन

अमर लोक कुण जासी गुरासा भजन लिरिक्स – Amar Lok Kun Jasi Gurasa Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत अमर लोक और आध्यात्मिक ज्ञान की महत्ता को दर्शाता है, जिसमें गुरु की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया है।
  • – पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) की रचना और उनका विखरना जीवन और ब्रह्माण्ड के चक्र को दर्शाता है।
  • – मन, तन और इन्द्रियाँ परमात्मा की दासी हैं, जो अविनाशी और अमर हैं।
  • – गुरु को अमर पुरुष और अविनाशी के रूप में माना गया है, जो सत्य और प्रकाश का स्रोत हैं।
  • – गीत में हेमनाथ सतगुरु के शरण में जाने और सत अमरापुर की प्राप्ति का उल्लेख है।
  • – यह भजन आध्यात्मिक जागरूकता और गुरु के प्रति श्रद्धा का संदेश देता है।

Thumbnail for amar-lok-kun-jasi-gurasa-lyrics

अमर लोक कुण जासी गुरासा,
अमर लोक कुण जासी,
पांच तत्व री वणी कोटडी़,
आ तो विखर जासी गुरूसा,
अमर लोक कुण जासी।।



कुण है ठाकर कुण है साकर,

कुण है आगे दासी,
किया पुरूष री फरे दुआई,
कुण नघरीया रो वासी,
गुरूसा अमर लोक कुण जासी।।



मन है ठाकर तन है साकर,

दस ईन्द्रिया दासी,
अविनाशी री फरे दुआई,
हंस नगरीया रो वासी,
गुरूसा अमर लोक कुण जासी।।



कुण है गुरू कुण है सेलो,

कुण पुरूष अविनाशी,
को हंसा तुम किसको कहत हो,
वात वताऊ हासी,
गुरूसा अमर लोक कुण जासी।।



शब्द गुरू सुरत सेलो,

अमर पुरूष अविनासी,
हंसा उल्ट भाई सोहन होत है,
पार ब्रह्म परकाशी,
गुरूसा अमर लोक कुण जासी।।



गुरू जोरावर पुरा मिलिया,

वात वताई मने हासी,
हेमनाथ सतगुरू जी रे शरणे,
सत् अमरापुर जासी,
गुरूसा अमर लोक कुण जासी।।



अमर लोक कुण जासी गुरासा,

अमर लोक कुण जासी,
पांच तत्व री वणी कोटडी़,
आ तो विखर जासी गुरूसा,
अमर लोक कुण जासी।।

यह भी जानें:  मेरे जीवन में खुशियों की सदा भरमार हो जाये - Mere Jeevan Mein Khushiyon Ki Sada Bharmar Ho Jaye - Hinduism FAQ

गायक – जोगभारती जी।
– Upload By –
Ganpat puri and Bharat giri
7073119864


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like