भजन

अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला भजन लिरिक्स – Anjani Ka Lala O Bajrang Bala Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान हनुमान जी की महिमा और उनकी शक्ति का वर्णन करता है, जिन्हें “अंजनी का लाला” और “बजरंग बाला” के रूप में पूजा जाता है।
  • – हनुमान जी भक्तों के संकट हरने वाले, विघ्नों को दूर करने वाले और राम भक्तों के प्रिय हैं।
  • – भजन में हनुमान जी द्वारा रावण से सीता की रक्षा और संजीवनी बूटी लाने की कथा का उल्लेख है।
  • – हनुमान जी को दुष्टों के काल और भक्तों के उद्धारकर्ता के रूप में दर्शाया गया है, जो भक्तों की हर समस्या का समाधान करते हैं।
  • – भजन में हनुमान जी की भक्ति करने और उनका ध्यान करने से जीवन में भलाई और शक्ति प्राप्त होने की बात कही गई है।
  • – सालासर धाम में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है, जहां वे भक्तों के प्रिय और राम के दुलारे हैं।

Thumbnail for anjani-ka-lala-o-bajrang-bala-lyrics

अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
तर्ज – यारा ओ यारा मिलना हमारा

अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,

कोई ना तुमसा बलि,
सुमिरन करे जो, ध्यान धरे जो,
करता तू उसकी भली,
है सालासर में, धाम तुम्हारा,
भक्तो का प्यारा तू,राम दुलारा,
शीश झुकाता आ संसार सारा,
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि।।



बज रहा जगत में डंका तेरे नाम का,

जानते सब तुझे सेवक श्री राम का,
भक्ति में शक्ति की तुम ही तो पहचान हो,
भक्तो में भक्त तुम बांके हनुमान हो,
विघ्न हरण हो मंगल के दाता,
सुमिर सुमिर नर भव तर जाता,
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि।।

यह भी जानें:  मैं आता रहूं दरबार सांवरे भजन लिरिक्स - Main Aata Rahoon Darbaar Saavre Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


कपट से जब रावण हर ले गया जानकी,

फूंक दी सोने की लंका बेईमान की,
है लखन मूर्छित और बन गई जान की,
तुमने ही रक्षा की तब राम की आन की,
लाये संजीवन तुम हनुमाना,
संकट मोचन सब जग जाना,
अंजनी का लाला ओ बजरँग बाला,
कोई ना तुमसा बलि।।



दिनों के तुम नाथ हो दुष्टो के तुम काल हो,

काटते भक्तो के कष्टो के जंजाल हो,
आ गया जो शरण कर देते निहाल हो,
हो दया सरल पे अब ना कोई टाल हो,
महिमा तेरी बजरंग गाउँ,
तिनका हूँ में तो लक्खा कहाऊ,
अंजनी का लाला ओ बजरँग बाला,
कोई ना तुमसा बलि।।



अंजनी का लाला ओ बजरँग बाला,

कोई ना तुमसा बलि,
सुमिरन करे जो ध्यान धरे जो,
करता तू उसकी भली,
है सालासर में, धाम तुम्हारा,
भक्तो का प्यारा तू,राम दुलारा,
शीश झुकाता आ संसार सारा,
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला,
कोई ना तुमसा बलि।।

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like