- – यह गीत भगवान हनुमान की महिमा और उनकी भक्तों के प्रति रक्षा करने वाली भूमिका का गुणगान करता है।
- – हनुमान को संकटमोचन, भोले के अवतार और दुष्टों के भयभीत करने वाले के रूप में वर्णित किया गया है।
- – श्री राम के सेवक के रूप में हनुमान के अद्भुत कार्यों जैसे समुद्र पार करना, लंका का संहार करना और संजीवन लाना का उल्लेख है।
- – वर्तमान समय में असुरों के अत्याचार और सीता की पीड़ा का वर्णन करते हुए प्रभु से रक्षा की प्रार्थना की गई है।
- – गीत में साधारण भक्त की विनम्रता और भगवान के चरणों में समर्पण की भावना व्यक्त की गई है।
- – समग्र रूप से यह भक्ति गीत हनुमान जी की शक्ति, दया और भक्तों के प्रति उनकी अपार कृपा का स्तवन है।

अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
अंजनि का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।।
संकटमोचन नाम तुम्हारा,
भोले के अवतार,
दुष्टों के दिल भय से कांपे,
सुनते ही ललकार, बजरंग,
सुनते ही ललकार,
है दयालु है कृपालु,
है दयालु है कृपालु,
तेरी महिमा अपरम्पार,
अंजनि का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।।
श्री राम के सेवक बनकर,
किए है अद्भुत काम,
फांद समंदर लंका उजाड़ी,
लाये सिया पैगाम,
संजीवन तुम लाए,
संजीवन तुम लाए,
गया काल भी तुमसे हार,
अंजनि का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।।
भारत में फिर से असुरो ने,
अत्याचार फैलाये,
गली गली रोती है सीता,
रावण जुलम बढ़ाए,
प्रभु आओ अब बचाओ,
प्रभु आओ अब बचाओ,
फिर मच गई हाहाकार,
अंजनि का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।।
ना जानू मैं पूजा अर्चन,
नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं कवला हूँ ‘सरल’ तुम्हारा,
मांगू ये वरदान,
चरणों में रहे ‘लख्खा’,
चरणों में रहे ‘लख्खा’,
दम निकले तो बस तेरे द्वार,
अंजनि का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।।
अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
अंजनि का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।।
Singer : Lakkha Ji
