भजन

अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के भजन लिरिक्स – Apna Mujhe Bana Ke Charanon Se Mujhe Laga Ke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रभु की रहमत और कृपा से किस्मत बदलने की भावना को व्यक्त करता है।
  • – जीवन में कठिनाइयों और कांटों के बीच भी प्रभु ने फूलों की तरह सुख और प्यार दिया है।
  • – गीत में जीवन को रंगीन और खुशहाल बनाने के लिए प्रभु के प्रति आभार प्रकट किया गया है।
  • – स्वयं को निर्गुण और बेक़ाबिल मानते हुए भी प्रभु ने सेवा का अवसर दिया है, जिससे जीवन में उद्देश्य मिला है।
  • – बार-बार “किस्मत बदल दी मेरी, रहमत प्रभु ये तेरी” का दोहराव प्रभु की महिमा और आभार को दर्शाता है।

Thumbnail for apna-mujhe-bana-ke-sanjay-mittal-lyrics

अपना मुझे बना के,
चरणों से मुझे लगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

तर्ज – दिल में तुझे बिठा के।



चुन के कांटे राहो से तूने,

फूलों की सेज सजाई,
चुन के कांटे राहो से तूने,
फूलों की सेज सजाई,
प्यार के प्यासे सेवक की तूने,
जन्मो की प्यास बुझाई,
नजरों से नजर मिला के,
मुझ पर करुणा बरसा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।



बिन रंगो की जिंदगी थी,

ना था सुख का उजाला,
बिन रंगो की जिंदगी थी,
ना था सुख का उजाला,
रोशन कर दी प्यार से तूने,
खुशियों से रंग डाला,
सपनो को शकल बना के,
मन में तेरे भाव जगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।



मुझ निर्गुण बेक़ाबिल को

तूने ऐसा काम दिया है,
मुझ निर्गुण बेक़ाबिल को
तूने ऐसा काम दिया है,
तेरे नाम के गीतों को तूने,
मेरा नाम दिया है,
‘सोनू’ को गले लगाके,
सेवा में मुझे लगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

यह भी जानें:  काम सांवरा आया है हिंदी भजन लिरिक्स - Kaam Saawra Aaya Hai Hindi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अपना मुझे बना के,

चरणों से मुझे लगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

Singer : Sanjay Mittal Ji

– Suggested By –
अनुज कुमार मीणा
मोब. – 9414695507


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like