भजन

बाबा मैं हारा हूँ सांवरिया मुझे जीत दिला दे लिरिक्स – Baba Main Haara Hoon Sanwariya Mujhe Jeet Dila De Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में भक्त अपनी हार और निराशा व्यक्त करता है और बाबा से सहायता और दर्शन की प्रार्थना करता है।
  • – भक्त खुद को बाबा का बालक मानते हुए उनकी कृपा और संरक्षण की आशा करता है।
  • – भजन में सच्चे मन से आने वाले को खाली नहीं लौटाने की बात कही गई है।
  • – भक्त बाबा के सहारे जीवन की कठिनाइयों और दुखों से पार पाने की इच्छा रखता है।
  • – खाटू वाले बाबा के दर्शन से जीवन में जीत और सफलता की कामना की गई है।
  • – यह भजन श्रद्धा और भक्ति की भावना को प्रकट करता है, जिसमें भक्त अपनी पूरी उम्मीद बाबा पर लगाता है।

Thumbnail for baba-main-haara-hoon-lyrics

बाबा मैं हारा हूँ,
सांवरिया मुझे जीत दिला दे,
मुझको अपना दरश दिखा दे,
दरश दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।



देखो ना मेरी ये हालत,

मैं भी तो हं तेरा बालक,
मैं तेरा बालक तू जग पालक,
फिर क्यों मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।



जो भी सांचे मन से आए,

खाली ना उसको लौटाए,
कैसे बताऊँ मैं सांवरिया,
कितना मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।



तेरे सहारे जो हो ‘कन्हैया’,

कैसे डूबे उसकी नैया,
पार लगाने वाले बाबा,
मैं गम का मारा हूँ,
Bhajan Diary Lyrics,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।



बाबा मैं हारा हूँ,

सांवरिया मुझे जीत दिला दे,
मुझको अपना दरश दिखा दे,
दरश दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।

यह भी जानें:  हे जग स्वामी, अंतर्यामी, तेरे सन्मुख आता हूँ! (He Jag Swami Anataryami, Tere Sanmukh Aata Hoon!)

Singer – Kanhiya Mittal Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like