भजन

बाबा सांसो की माला अब है तेरे हवाले भजन लिरिक्स – Baba Sanso Ki Mala Ab Hai Tere Hawale Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा (ईश्वर) के प्रति पूर्ण समर्पण और विश्वास को दर्शाता है, जिसमें जीवन की सांसों को बाबा के हवाले किया गया है।
  • – जीवन की कठिनाइयों और उजड़े पलों को बाबा के हाथों में सौंपकर उन्हें संभालने का निवेदन किया गया है।
  • – सांसों की नैया बाबा के इशारे पर चलती है, और वे ही जीवन के संघर्षों से पार पाने वाले नाविक हैं।
  • – जीवन की अनिश्चितताओं के बीच बाबा पर भरोसा बनाए रखने और उनकी कृपा से जीवन को संजोने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – गीत में बाबा को जीवन की डोरी थमाकर पूरी तरह उनकी मर्जी पर छोड़ देने का भाव है, जो भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है।

Thumbnail for baba-sanso-ki-mala-ab-hai-tere-hawale-lyrics

बाबा सांसो की माला,
अब है तेरे हवाले,
तू चाहे तो तोड़ दे इसको,
तू चाहे तो बचाये,
बाबा साँसो की माला,
अब है तेरे हवाले।।
baba sanso ki mala ab hai tere hawale
तर्ज – गंगा तेरा पानी अमृत।



तूने ही तो इस माला में,

एक एक मनका पिरोया,
उजड़े जीवन को बाबा,
हाथों से अपने संजोया,
तेरे हाथों छोड़ दी डोरी,
तू ही इसे संभाले,
बाबा साँसो की माला,
अब है तेरे हवाले।।



साँसों की ये नैया बाबा,

चलती तेरे इशारे,
जब तक तू है नाव का माझी,
मिलते रहेंगे किनारे,
बिन पतवार के तू ही बाबा,
भव से नाव निकाले,
बाबा साँसो की माला,
अब है तेरे हवाले।।



साँसों का तो क्या है भरोसा,

कब आये कब जाए,
तेरे भरोसे जीवन बाबा,
तू ही इसे बनाये,
‘आरती शर्मा’ की साँसों में,
श्याम ही श्याम समाये,
बाबा साँसो की माला,
अब है तेरे हवाले।।

यह भी जानें:  बाबा जी थारी शरण म्हे आया श्याम भजन लिरिक्स - Baba Ji Thari Sharan Mhe Aaya Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बाबा सांसो की माला,

अब है तेरे हवाले,
तू चाहे तो तोड़ दे इसको,
तू चाहे तो बचाये,
बाबा साँसो की माला,
अब है तेरे हवाले।।

Singer & Lyricist – Aarti Sharma


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like