धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह कविता “बहुत प्यार करते हैं” सांवरे (श्री कृष्ण) के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम को दर्शाती है।
- – खाटू की गलियों में सांवरे की खुशबू और उनकी कृपा की कामना की गई है।
- – पहली नज़र में सांवरे ने भक्त को दीवाना बना दिया और गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
- – भक्त सांवरे को अपने दिल में बसाने और खाटू जाकर दर्शन करने की इच्छा प्रकट करता है।
- – कविता में सांवरे से दया, कृपा और प्यार की प्रार्थना की गई है।
- – गीत के लेखक और गायक जितेंद्र पटेल हैं, जिन्होंने भावपूर्ण भक्ति गीत प्रस्तुत किया है।

बहुत प्यार करते है,
तुम्हे सांवरे,
दया की नज़र हम पे,
कृपा की नज़र हम पे,
करो सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं,
तुम्हे सांवरे।।
तर्ज – बहुत प्यार करते हैं।
खाटू की गलियों में,
खुशबु है तेरी,
कहीं लग ना जाए,
नज़र श्याम मेरी,
क्यों सजते संवरते हो,
इतना सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं,
तुम्हे सांवरे।।
पहली नज़र में,
दीवाना बनाया,
मुझे तुमने बाबा,
गले से लगाया,
कैसे करूँ तेरा,
शूकर सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं,
तुम्हे सांवरे।।
सांवरे को दिल में,
बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू,
आकर तो देखो,
जो चाहोगे तुम वो,
देगा सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं,
तुम्हे सांवरे।।
बहुत प्यार करते है,
तुम्हे सांवरे,
दया की नज़र हम पे,
कृपा की नज़र हम पे,
करो सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं,
तुम्हे सांवरे।।
Singer & Writer – Jitendra Patel
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
