भजन

बजरंग पलके उठाओ द्वार पे भक्त आये है भजन लिरिक्स – Bajrang Palke Uthao Dwar Pe Bhakt Aaye Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बजरंग बली (हनुमान जी) की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें भक्त अपने श्रद्धा सुमन लेकर उनके द्वार पर आते हैं।
  • – गीत में भक्त की मिन्नत और आस्था व्यक्त की गई है कि बाबा उनकी प्यास और दुखों को मिटाएं।
  • – भक्त अपने दुख और हार के बाद भी हनुमान जी की शरण में आते हैं और उनसे कृपा की प्रार्थना करते हैं।
  • – यह भजन भक्तों के मन की वेदना और हनुमान जी के प्रति पूर्ण विश्वास को दर्शाता है।
  • – गीत में बार-बार दोहराया गया है कि भक्त हनुमान जी के द्वार पर हैं और उनसे आशीर्वाद की उम्मीद रखते हैं।

बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ,
( तर्ज :- बहारो फूल बरसाओ )

बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ,
द्वार पे भक्त आये हैँ।
चरणोँ मेँ चढाने को, श्रद्धा सुमन लाये हैँ,
श्रद्धा सुमन लाये हैँ॥
बजरंग पलकेँ …

जो मिले, झलक तेरी, मिटे प्यास इन आँखोँ की।
मैँने सुना, मेरे बाबा, तूने की पूरी आस लाखोँ की।
हमपे भी प्यार बरसाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ॥१॥
द्वार पे …

तेरे सिवा, बाबा मेरे, जग मेँ ना कोई मेरा है।
हारके, दुखोँ से, डाला दर पे तेरे डेरा है।
ऐसे ना हमेँ ठुकराओ, द्वार पे भक्त आये हैँ॥२॥
द्वार पे …

जो तेरे, द्वारे पे आके, शीश चरणोँ मेँ झुकाता।
खुशियोँ , से उसका , दामन है भर जाता।
हमारे भी कष्ट मिटाओ, तेरी शरण मेँ आये हैँ॥३॥
द्वार पे …

जो छोड़ा, हाथ मेरा, तो फिर किधर जायेंगे।
हो जाये, कृपा तेरी, काम ‘खेदड़’ के बन जायेँगे।
अब और न तरसाओ, नैन हमारे भर आये हैँ॥४॥
द्वार पे …

यह भी जानें:  तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे भजन लिरिक्स - Tera Mera Rishta Aisa Tode Se Na Tute Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ,
द्वार पे भक्त आये हैँ।
चरणोँ मेँ चढाने को, श्रद्धा सुमन लाये हैँ,
श्रद्धा सुमन लाये हैँ॥
बजरंग पलके … “By Pkhedar”

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like