भजन

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला प्रकाश माली भजन लिरिक्स – Bajrang Bala Jai Ho Bajrang Bala Prakash Mali Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन बजरंग बाला (हनुमान जी) की महिमा और भक्ति में गाया गया है।
  • – भजन में हनुमान जी के राम भक्त होने और असुरों का संहार करने का वर्णन है।
  • – हनुमान जी की कृपा और उनकी शक्ति का गुणगान किया गया है।
  • – भजन में हनुमान जी के लाल लंगोटे और पाँव में घुंघरू बांधकर नाचने का चित्रण है।
  • – शांति और रक्षा के लिए हनुमान जी को निरंतर याद करने और राम नाम जपने का संदेश दिया गया है।

Thumbnail for bajrang-bala-jai-ho-bajrang-bala-lyics

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला,

पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,
जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।



सिया राम ही राम पुकारे,

हनुमत जाए असुर सब मारे,
सीता की सुध लेने खातिर,
सीता की सुध लेने खातिर,

क्या से क्या कर डाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।

पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,
जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।



ऋषि मुनियों ने ध्यान लगाया,

तुझे जहाँ सिमरु वहां पाया,
मुझ पर कृपा करो बजरंगी,
मुझ पर कृपा करो बजरंगी,

लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।

पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,
जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।



तुझसा देव नहीं कोई दानी,

तेरी महिमा ना जाए बखानी,
‘शांतिदास’ का तुम बजरंगी,
‘शांतिदास’ का तुम बजरंगी,

रात दिन रखवाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।

पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,
जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।


यह भी जानें:  भजना में जावा कोणी दे हाछी परणाई नुगरा माल ने ओ म्हारा राम - Bhajana Mein Java Koni De Hachi Parnaai Nugra Maal Ne O Mhara Ram - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like