भजन

बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाए भजन लिरिक्स – Bajrangbali Tera Hum Darsh Agar Paaye Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बजरंगबली (हनुमान जी) की महिमा और उनकी वीरता का गुणगान करता है।
  • – बजरंगबली को पवन पुत्र, शंकर अवतारी और राम भक्तों के रक्षक के रूप में दर्शाया गया है।
  • – गीत में हनुमान जी के अद्भुत कार्यों जैसे लंका दहन, सीता की खबर लाना और लक्ष्मण की रक्षा के किस्से शामिल हैं।
  • – भक्तों की इच्छा है कि वे बजरंगबली के दर्शन कर उनके चरणों में लिपट जाएं और उनकी सेवा कर सकें।
  • – सालासर वाले बजरंगबली के गुणगान का आह्वान करते हुए सभी घरों में उनका नाम फैलाने की कामना की गई है।

Thumbnail for bajrangbali-tera-hum-darsh-agar-paye-hindi-lyrics

बजरंगबली तेरा,
हम दर्श अगर पाए,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



अंजनी के लाल जग में,

तेरी महिमा भारी है,
हे पवन पुत्र तुम तो,
शंकर अवतारी है,
बिन देखे तेरी सूरत,
अब चैन नहीं आए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



सूरज को निगल कर के,

बजरंगी कहलाए,
लंका को जला कर के,
सीता की खबर लाए,
लक्ष्मण को बचाने को,
पर्वत ही उठा लाए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



मोतियन की माला को,

जब तोड़ तोड़ डाले,
बातों ही बातों में,
सीने को फाड़ डाले,
विभीषण ने देखा,
सिया राम नज़र आए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



ओ सालासर वाले,

तेरा गुणगान करे,
ऐसा वरदान देवो,
घर घर तेरा नाम करे,
दो शक्ति हमें बाबा,
तेरी सेवा कर पाए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

यह भी जानें:  मीठी बंसी बजावे म्हारो श्याम भजन लिरिक्स - Meethi Bansi Bajave Mharo Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बजरंगबली तेरा,

हम दर्श अगर पाए,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

Singer : Lakkha Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like