भजन

बाल लीला: राधिका गोरी से बिरज की छोरी से… – Bal Leela Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se – Bhajan: Bal Leela: Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में राधिका और बिरज की छोरी के बीच विवाह की बात हो रही है, जिसमें विवाह की इच्छा और चिंता व्यक्त की गई है।
  • – विवाह के लिए उम्र और नजर की शर्तों का उल्लेख है, साथ ही विवाह न होने पर परिवार की समस्याओं का जिक्र है।
  • – दुल्हन के लिए भव्य भोज और पारंपरिक रस्मों का वर्णन किया गया है, जिसमें छप्पन प्रकार के व्यंजन शामिल हैं।
  • – गीत में कान्हा (कृष्ण) की माता की भूमिका और उनकी भावनाओं को दर्शाया गया है, जो अपने लाल की सुरक्षा और खुशहाली की कामना करती हैं।
  • – विवाह के अवसर पर पारिवारिक सदस्यों की भागीदारी और उत्साह का चित्रण किया गया है, जिसमें दाऊ और अन्य लोग शामिल हैं।

Thumbnail for bal-leela-radhika-gori-se-biraj-ki-chhori-se-lyrics

भजन के बोल

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह
उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह
जो नहीं ब्याह कराये, तेरी गैया नहीं चराऊ
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न आऊँ
आएगा रे मज़्ज़ा रे मज़्ज़ा अब जीत हार का
॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से…॥
चन्दन की चौकी पर मैया तुझको बिठाऊँ
अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊं
भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा, छप्पन प्रकार के
॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से…॥
छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी
तेरे सामने मैया वो घूँघट न खोलेगी
दाऊ से जा कहो जा कहो बैठेंगे द्वार पे
॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से…॥
सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काएं
लेके बलैयां मैया हिवडे से अपने लगाये
नज़र कहीं लग जाये न लग जाये न मेरे लाल को
॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से…॥
राधिका गोरी से बिराज की छोरी से
कान्हा कारादू तेरो बियाह

यह भी जानें:  नाचे ठुमक ठुमक हनुमान मेहंदीपुर की गलियों में भजन लिरिक्स - Nache Thumak Thumak Hanuman Mehandipur Ki Galiyon Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like