भजन

बालाजी चाला पाड़ दे काढ़ के भूत लूगाइयां के – Balaji Chala Paad De Kaadh Ke Bhoot Loogaiyan Ke – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता बालाजी से प्रार्थना करती है कि वह बुरी आत्माओं और नकारात्मक शक्तियों को दूर करें और लोगों के बीच शांति स्थापित करें।
  • – कवि अपने घर के काम करने के बावजूद बदनामी और अपमान का सामना कर रहा है, जिसके लिए वह बालाजी से सहायता मांगता है।
  • – बालाजी की ज्योत जलाकर और उनकी पूजा करके कवि अपने संकटों और दुखों से मुक्ति चाहता है।
  • – कवि अशोक भगत के माध्यम से बालाजी को अपना सहारा मानता है और उनसे जीवन की परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करता है।
  • – कविता में बार-बार “काढ़ के भूत लूगाइयां के, लोगां में बांड़ दें” का उच्चारण होता है, जो बुरी आत्माओं को भगाने और समाज में शांति लाने की कामना दर्शाता है।

Thumbnail for balaji-chala-pad-de-lyrics

बालाजी चाला पाड़ दे,
काढ़ के भूत लूगाइयां के,
लोगां में बांड़ दें।।



सारा घर का काम करू मिलै,

फेर भी बदनामी,
सुसरा तो मेरा नु कह सै या,
बोलै मेरे स्याहमी,
ऐसा झाड़ा मार दे,
काढ़ के भूत लूगाइयां के,
लोगां में बांड़ दें,
बालाजी चाला पाड़ दे।।



तेरे नाम की ज्योत जगाई,

पेशी आवै स,
शयाणे भुतां की बाबा ना,
पार बसावै स,
इनका ब्योत बिगाड़ दे,
काढ़ के भूत लूगाइयां के,
लोगां में बांड़ दें,
बालाजी चाला पाड़ दे।।



संकट बैरी जोर जमावै,

मैं दुख पाई हो,
तेरे भवन में बाला जी,
मन्ने अर्जी लाई हो,
दो ये सोटे गाड दे,
काढ़ के भूत लूगाइयां के,
लोगां में बांड़ दें,
बालाजी चाला पाड़ दे।।



अशोक भगत ने बालाजी,

बस तेरा सहारा स,
लाल लंगोटे वाले आजया,
जग दुख पा रह्या स,
दुख बढ्या ने हाड़ दे,
काढ़ के भूत लूगाइयां के,
लोगां में बांड़ दें,
बालाजी चाला पाड़ दे।।

यह भी जानें:  लगावः बाबा का दरबार गुरू मुरारी का चैला - Lagaavah Baba Ka Darbaar Guru Murari Ka Chaila - Hinduism FAQ


बालाजी चाला पाड़ दे,

काढ़ के भूत लूगाइयां के,
लोगां में बांड़ दें।।

– Upload By –
राकेश कुमार खरक जाटान
9992976579


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like