भजन

अरे बाला जी का देखों लगाया रे मेला है महान – Are Bala Ji Ka Dekhon Lagaya Re Mela Hai Mahan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में बाला जी के मेले का वर्णन किया गया है, जो अत्यंत महान और भव्य है।
  • – भजन में सीता माता, श्री राम, जनक दुलारी, भैरव बाबा, प्रेतराज बलवान, और शंकर अवतारी जैसे देवताओं का उल्लेख है।
  • – बाला जी के चरणों में सभी देवताओं और भक्तों का ध्यान और भक्ति व्यक्त की गई है।
  • – गायक नरेंद्र कौशिक और भजन प्रेषक राकेश कुमार जी द्वारा यह भजन प्रस्तुत किया गया है।
  • – भजन में भक्तों की भक्ति और बाला जी के प्रति श्रद्धा का सुंदर चित्रण है।

Thumbnail for balaji-ka-dekho-lagya-re-mela-lyrics

अरे बाला जी का देखों,
लगाया रे मेला है महान।।



अरे इमें सीता माता,

संग में है उनके श्री राम,
अरे इमें जनक दुलारी,
संग में से उनके सिया राम,
अरे बाबा ने देखो,
चरना में ला रहे इनके ध्यान,
अरे बाला जी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।



अरे इमें भैरवबाबा,

संग में है प्रेतराज बलवान,
अरे इन सबने देखो,
बाला जी चरणों में ध्यान,
अरे बाला जी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।



अरे शंकर अवतारी,

माता अंजना के है लाल,
अरे ये शिव अवतारी,
माता अंजना के है लाल,
अरे इनकी गदा ने देखो,
लाल लंगोटा रहे धार,
अरे बाला जी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।



अरे यो ‘राकेश कौशिक’,

इतना मुढ़ और गवार,
बाबा इन्हे भजन ना बैरा,
करदो न इसका बेडा पार,
अरे बाला जी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।



अरे बाला जी का देखों,

लगाया रे मेला है महान।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )

यह भी जानें:  आ गया फागुन मेला: भजन (Aa Gaya Falgun Mela)

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like