भजन

बालाजी मन्नै रस्ता दे दे तेरा गुण भुलुं ना श्यान – Balaji Mannai Rasta De De Tera Gun Bhulun Na Shyan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन बाबा बालाजी की भक्ति और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करता है।
  • – भक्ति में संकट और दुखों से मुक्ति पाने की प्रार्थना की गई है।
  • – बाबा बालाजी को संकटों में मार्गदर्शक और सहारा माना गया है।
  • – मंदिर की महिमा और बाबा के गुणों का वर्णन किया गया है।
  • – भजन में भूत-प्रेत और देवताओं का उल्लेख है जो बाबा के आदेश मानते हैं।
  • – लेखक ने बाबा से अपने जीवन में शांति, धीरज और मार्गदर्शन की कामना की है।

Thumbnail for balaji-manne-rasta-de-de-tera-gun-bhulun-na-shyan-lyrics

हो के बुझेगा मन की बाबा,
मेरा रूस गया भगवान,
बालाजी मन्नै रस्ता दे दे,
हो बाबा मन्नै रस्ता दे दे,
तेरा गुण भुलुं ना श्यान।।



इन भुतां ने हो मेरे बाबा,

मेरी करदी रे रे माटी,
बाबा हो मेरा कोए नहीं स,
मेरी दुख मे पाटः छाती,
कोए नहीं स मेरा हिमाती,
इब तुँ ही बचाले जान,
हो बाबा मन्नै रस्ता दे दे,
तेरा गुण भुलुं ना श्यान।।



कोए नहीं मेरा भाई चारा,

मैं आण पड़या सुं दर प,
बाबा हो मेरी धीर बंधादे,
मेरः हाथ टेकदे सिर प,
आण पड़या सुँ तेरे दर प,
यो नफरत करः जहान,
हो बाबा मन्नै रस्ता दे दे,
तेरा गुण भुलुं ना श्यान।।



तेरे मंदिर की महिमा न्यारी,

मैं न्युए सुण क आया,
बाबा हो मन्नै गले लगाले,
मैं दुनिया ने ठुकराया,
हो अंजनी माँ का लाल बताया,
तुँ राम भक्त हनुमान,
हो बाबा मन्नै रस्ता दे दे,
तेरा गुण भुलुं ना श्यान।।



तेरे भवन में हो मेरे बाबा,

ये सभी देवता आ रे,
प्रेतराज और भैरव बाबा,
भुतां ने हुक्म सुणा रे,
गुरू मुरारी समचाणे में,
तेरी जोत जगै सुबह शाम,
हो बाबा मन्नै रस्ता दे दे,
तेरा गुण भुलुं ना श्यान।।

यह भी जानें:  इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके देशभक्ति गीत लिरिक्स - Insaf Ki Dagar Pe Bachchon Dikhayo Chalkar Deshbhakti Geet Lyrics - Hinduism FAQ


हो के बुझेगा मन की बाबा,

मेरा रूस गया भगवान,
बालाजी मन्नै रस्ता दे दे,
हो बाबा मन्नै रस्ता दे दे,
तेरा गुण भुलुं ना श्यान।।

प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान,
9992976579


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like