भजन

बाला जी तेरी जोत जगाई ओ दुनिया में ठोकर खाके – Bala Ji Teri Jot Jagai O Duniya Mein Thokar Khake – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में बाला जी (हनुमान जी) की भक्ति और उनकी ज्योत जगाने की बात की गई है।
  • – भक्ति के माध्यम से जीवन की ठोकरों और कठिनाइयों को पार करने का संदेश दिया गया है।
  • – चालीसा पढ़ने और हनुमान जी के दरबार में उनकी भक्ति करने का महत्व बताया गया है।
  • – भजन में गुरु और भक्ति की महत्ता को भी उजागर किया गया है।
  • – गायक सोनू कौशिक द्वारा यह भजन प्रस्तुत किया गया है, जिसे राकेश कुमार जी ने प्रेषित किया है।

Thumbnail for balaji-teri-jyot-jagai-ho-lyrics

बाला जी तेरी जोत जगाई ओ,
दुनिया में ठोकर खाके।।



जब तक ना पढ़ लू चालीसा,

आता ना मेरे बाबा जी सा,
तेरे त मने प्रीत लगाई हो,
ओ दुनिया में ठोकर खाके,
बाला जी तेरी ज्योत जगाई ओ,
दुनिया में ठोकर खाके।।



घूम देखली दुनिया सारी,

तु ही मन बस गया बल कारी,
सुनी तेरी घणी बढ़ाई ओ,
ओ दुनिया में ठोकर खाके,
बाला जी तेरी ज्योत जगाई ओ,
दुनिया में ठोकर खाके।।



छोटा सा हो दरबार सजाया,

उस में हनुमत मने बिठाया,
मने तेरी सुरति लाई हो,
ओ दुनिया में ठोकर खाके,
बाला जी तेरी ज्योत जगाई ओ,
दुनिया में ठोकर खाके।।



मेरा गुरु सोना तेरा हो दीवाना,

परख लिया मने सारा ज़माना,
मने तेरी भक्ति भाई हो,
ओ दुनिया में ठोकर खाके,
बाला जी तेरी ज्योत जगाई ओ,
दुनिया में ठोकर खाके।।



बाला जी तेरी जोत जगाई ओ,

दुनिया में ठोकर खाके।।

गायक – सोनू कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


यह भी जानें:  जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया रे जलेगा तूफान में - Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein Uska Diya Re Jalega Toofan Mein - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like