भजन

बन गई बन गई जोगनिया मैं तो अपने श्याम की लिरिक्स – Ban Gayi Ban Gayi Joganiya Main To Apne Shyam Ki Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन श्री चित्र विचित्र जी महाराज द्वारा गाया गया है, जिसमें भक्त अपनी पूरी भक्ति और समर्पण श्री श्याम (गिरधर) के प्रति व्यक्त करता है।
  • – भजन में भक्त अपने सांसारिक जीवन और परिवार को छोड़कर केवल अपने साजन (श्याम) के प्रति समर्पित हो जाने की भावना प्रकट करता है।
  • – भक्त कहता है कि वह दुनिया की किसी भी चीज़ में रुचि नहीं रखता, उसका जीवन और धन केवल गिरधर (श्याम) के लिए है।
  • – भजन में भक्त अपनी मस्तानी और बैरागन अवस्था का वर्णन करता है, जो पूर्ण रूप से भगवान के नाम में डूबा हुआ है।
  • – यह भजन भक्त के प्रेम, त्याग और भक्ति के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति और वृंदावन धाम की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।

Thumbnail for ban-gayi-ban-gayi-joganiya-main-to-apne-shyam-ki-lyrics

बन गई बन गई जोगनिया,
मैं तो अपने श्याम की,
मैं गिरधर की गिरधर मेरा,
मैं गिरधर की गिरधर मेरा,
दुनिया नहीं किसी काम की,
बन गयी बन गयी जोगनिया,
मैं तो अपने श्याम की।।



अजर अमर साजन है मेरा,

मैं हूँ उनकी साजनिया,
मेरी और मोहन की बातें,
क्या समझेगी ये दुनिया,
मैं बैरागन मैं मस्तानी,
मैं बैरागन मैं मस्तानी,
हो गई उसके नाम की,
बन गयी बन गयी जोगनिया,
मैं तो अपने श्याम की।।



छोड़ दिए मैंने कुटुंब कबीले,

छोड़ दिए दुनियादारी,
मेरे सर्वस्व जीवन धन है,
सांवल सा गिरवरधारी,
छोड़ जगत मैंने राह पकड़ ली,
छोड़ जगत मैंने राह पकड़ ली,
श्री वृन्दावन धाम की,
बन गयी बन गयी जोगनिया,
मैं तो अपने श्याम की।।



लाखों बोल सहे पर मेरे,

कदम ना पीछे हट पाए,
व्याकुल होकर ‘चित्र विचित्र’ का,
मन गिरधर गिरधर गाए,
बनकर पागल नाचू छम छम,
बनकर पागल नाचू छम छम,
पायल बाजे पाँव की,
Bhajan Diary Lyrics,
बन गयी बन गयी जोगनिया,
मैं तो अपने श्याम की।।

यह भी जानें:  मेरी कुटिया में श्याम आया खाटू श्याम भजन लिरिक्स - Meri Kutiya Mein Shyam Aaya Khatu Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बन गई बन गई जोगनिया,

मैं तो अपने श्याम की,
मैं गिरधर की गिरधर मेरा,
मैं गिरधर की गिरधर मेरा,
दुनिया नहीं किसी काम की,
बन गयी बन गयी जोगनिया,
मैं तो अपने श्याम की।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।

ये भी देखें – मैं तो अपने श्याम की दीवानी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like