भजन

बांके बिहारी जी के भक्तो को मेरा प्रणाम न्यू चित्र विचित्र भजन – Banke Bihari Ji Ke Bhakto Ko Mera Pranam Nyu Chitra Vichitra Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता बांके बिहारी जी और उनके भक्तों को समर्पित है, जिसमें उनकी भक्ति और प्रेम की महत्ता को दर्शाया गया है।
  • – कविता में भक्तों की अनोखी भक्ति का वर्णन है, जैसे धन्ना भक्त का पत्थर में हरी को देखना और मीरा की श्याम के प्रति गहरी भक्ति।
  • – भक्तों की भक्ति को जीवन का सार बताया गया है, जो उन्हें भवसागर से पार लगाने का एकमात्र उपाय है।
  • – ब्रज मंडल के संतों और भक्तों को सम्मानित करते हुए उनकी भक्ति के गुणों का गुणगान किया गया है।
  • – कविता में भगवान के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को प्रमुखता दी गई है, जो जीवन को सार्थक बनाती है।

Thumbnail for banke-bihari-ji-ke-bhakto-ko-mera-pranam-lyrics

बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम,
ब्रज मंडल के संतो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।

तर्ज – सोलह बरस की।



वो नाम देव की मस्ती,

बैठा है भुला के हस्ती,
कण कण में दिख रहा प्यारा,
कुकर में रूप निहारा,
विठ्ठल विठ्ठल गाते गाते,
कर दी जीवन की शाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।



वो धन्ना भक्त अनोखा,

पत्थर में हरी को देखा,
हरी दौड़े दौड़े आए,
खेतो में हल को चलाए,
निर्मल हृदय से पुकारा,
उसने हरी का नाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।



इक प्रेम दीवानी मीरा,

कोई समझ ना पाया पीड़ा,
ऐसी भई श्याम दीवानी,
हुई उसकी अमर कहानी,
पि गई विष का प्याला,
लेके गिरवर धारी का नाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।

यह भी जानें:  भजन: चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए - Bhajan: Chalo Darshan Ko Mehandipur Chaliye - Bhajan: Chalo Darshan Ko Mehandipur Chaliye - Hinduism FAQ


हरी भक्तो के गुण जो गाए,,

उन्हें सहज हरी मिल जाए,
भवसागर से तरने का,
नहीं दूजा कोई उपाय,
‘चित्र-विचित्र’ हरी,
भक्तो के रहेंगे गुलाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।



बांके बिहारी जी के,

भक्तो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम,
ब्रज मंडल के संतो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like