भजन

बांके बिहारी मुझको देना सहारा! – Banke Bihari Mujhko Dena Sahara – Bhajan: Banke Bihari Mujhko Dena Sahara! – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत बांके बिहारी भगवान से सहारा और संरक्षण की प्रार्थना करता है।
  • – भक्त का दिल केवल भगवान के लिए समर्पित है और वह उनकी भक्ति में लगा रहता है।
  • – दुनिया की उलझनों और इशारों से दूर रहकर केवल भगवान के मार्ग पर चलने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भगवान का नाम जीवन का सबसे प्यारा और आवश्यक हिस्सा माना गया है।
  • – जीवन में हुई गलतियों और खोई हुई चीजों के लिए पश्चाताप है, और पुनः जन्म न लेने की प्रार्थना की गई है।
  • – समग्र रूप से यह गीत भक्ति, समर्पण और ईश्वर की शरण में रहने की भावना को दर्शाता है।

Thumbnail for banke-bihari-mujhko-dena-sahara-lyrics

भजन के बोल

बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥
तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,
लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,
तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा…॥
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,
इशारों से मुझको भूलती है दुनिया,
देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा…॥
तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,
सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं,
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा…॥
बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया,
मूल भी खोया और ब्याज भी खोया,
दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा…॥
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥
Read Also
»
»
»
»
»

यह भी जानें:  मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना भजन लिरिक्स - Maine Baandh Liya Prem Wala Kangna Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like