भजन

बार बार सतगुरु समझावे ऐसो अवसर बहुरी न आवे – Bar Bar Satguru Samjhave Aiso Avasar Bahuri Na Aave – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – सतगुरु बार-बार समझाते हैं कि राम भजन करना चाहिए क्योंकि यह जीवन का सर्वोत्तम अवसर है।
  • – राम भजन से जन्म और मरण के बंधन मिट जाते हैं और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
  • – सांसों-सांस राम का नाम जपते रहना चाहिए और मन को राम के शब्दों से जोड़ना चाहिए।
  • – सतगुरु का उपदेश सुनकर और राम भजन करके जीवन में शांति और मुक्ति प्राप्त होती है।
  • – ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता, इसलिए इसे गंवाना नहीं चाहिए।

Thumbnail for bar-bar-satguru-samjhave

बार बार सतगुरु समझावे,

दोहा- राम भजन कर लिजिए,
कर सतगुरु से हेत,
किशनदास अवसर भलो,
चेत सके तो चेत।



बार बार सतगुरु समझावे,

ऐसो अवसर बहुरी न आवे।।



राम राम भजलो शिष्य भाई,

मुक्ति होवण री जुगति बताई।।



जामण मरण मिटेगा तेरा,

युं सत् शब्द मान शिष्य मेरा।।



सांसों सांस राम नित गावो,

सुरत शब्द मन पवन मिलाओ।।



किशनदास गुरु पुरा भेटया,

जन्म मरण राम संष्य मेटया।।



बार बार सतगुरु समझावें,

ऐसो अवसर बहुरी न आवे।।

गायक – संत श्री सुखदेवजी महाराज।
प्रेषक – ओमप्रकाश गोदारा।
6378742263


यह भी जानें:  ओ साँवरे तेरा खाटू ना छूटे रे भजन लिरिक्स - O Sanware Tera Khatu Na Chhute Re Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like