भजन

बेफिकर मैं रहता हूँ जबसे उमा लहरी भजन लिरिक्स – Befikar Main Rehta Hoon Jabse Uma Lahari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में एक ऐसे प्रेमी की बात की गई है जो अपने प्रिय की चिंता में हमेशा लगा रहता है और उसकी खातिर जागता है।
  • – कवि अपनी चिंता और फिक्र से मुक्त होकर बेफिक्र जीवन जी रहा है क्योंकि कोई उसकी फिक्र करता है।
  • – प्रेम को एक गहरे और शाश्वत संबंध के रूप में दर्शाया गया है, जहाँ प्रेम का दरिया निरंतर बहता रहता है।
  • – मनमोहन, घनश्याम और किशन जैसे नामों से भगवान कृष्ण का संदर्भ मिलता है, जो दिलों को मोह लेते हैं।
  • – इच्छाओं और खोने के डर के बीच संतुलन बनाए रखने की बात की गई है, जहाँ मन को तराजू पर तौलने की जरूरत है।
  • – कविता में प्रेम, सुरक्षा, और मानसिक शांति की अनुभूति को सुंदरता से व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for befikar-main-rehta-hu-jabse-bhajan-lyrics-in-hindi

बेफिकर मैं रहता हूँ जबसे,
सब मेरी फिकर वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूँ,
मेरी खातिर वो जगता है।।



मंज़ूर नही वो दोनो जहा,

जिसमे मेरा श्याम नही बसता,
नित्य तू डुबकी लगा मन रे,
यहा प्रेम का दरिया बहता है।

बेफिकर मै रहता हूँ जबसे,
सब मेरी फिकर वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूँ,
मेरी खातिर वो जगता है।।



वो मनमोहन घनश्याम किशन,

छलिया उसके है नाम कई,
गागर में कई सागर उसके,
दिल खोल लूटाया करता है।

बेफिकर मै रहता हूँ जबसे,
सब मेरी फिकर वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूँ,
मेरी खातिर वो जगता है।।



पाने के लिए इच्छाए बहुत,

खोने के लिए तो कुछ भी नही,
इस मन को तराजू तोलो हरी,
लहरी ये भटकता रहता है।

यह भी जानें:  रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति भजन लिरिक्स - Riddhi Siddhi Ke Data Ho Tum Ganpati Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

बेफिकर मैं रहता हूँ जबसे,
सब मेरी फिकर वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूँ,
मेरी खातिर वो जगता है।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like