भजन

बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ भजन लिरिक्स – Beta Bulaye Jhat Daudi Chali Aaye Maa Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ की ममता, स्नेह और उसकी महिमा का सुंदर वर्णन करता है, जो बेटे की पुकार पर तुरंत दौड़कर आती है।
  • – वेद और पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है, और जो भी माँ के चरणों में झुकता है, वही सृष्टि का सृजनकर्ता है।
  • – माँ संकट हरने वाली, वरदान देने वाली है, जो दुखी और शरणागतों की विनती स्वीकार करती है।
  • – माँ की महिमा से बिगड़ी हुई बातें भी बन जाती हैं और खुशियाँ झोली में भर जाती हैं।
  • – माँ हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती है, चाहे वे उसे स्वीकार करें या ठुकराएं, वह हमेशा उनके लिए खड़ी रहती है।
  • – गीत में माँ के प्रति सम्मान, श्रद्धा और उसकी अपार ममता को भावपूर्ण तरीके से व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for beta-bulaye-jhat-bhajan-lyrics

बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,
श्लोक
मैं नही जानू पूजा तेरी,
पर तू ना करना मैया देरी,
तेरा लख्खा तुझे पुकारे,
लाज तू रखले अब माँ मेरी।।



बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,

अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ।।



वेद पुराणो में भी माँ की,

महिमा का बखान है,
वो झुकता माँ चरणों में,
जिसने रचा जहान है,
वेद पुराणो में भी माँ की,
महिमा का बखान है,
वो झुकता माँ चरणों में,
जिसने रचा जहान है,
देवर्षि भी समझ ना पाए,
ऐसी लीला रचाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ।।



संकट हरनी वरदानी माँ,

सबके दुखड़े दूर करे,
शरण आए दिन दुखी की,
विनती माँ मंजूर करे,
संकट हरनी वरदानी माँ,
सबके दुखड़े दूर करे,
शरण आए दिन दुखी की,
विनती माँ मंजूर करे,
सारा जग जिसको ठुकरादे,
उसको गले लगाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ।।

यह भी जानें:  ना ही हैलो कहो ना ही हाय कहो लख्खा जी भजन लिरिक्स - Na Hi Hello Kaho Na Hi Hai Kaho Lakhkha Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बिगड़ी तेरी बात बनेगी,

माँ की महिमा गया के देख,
खुशियो से भर जाएगा,
तू झोली तो फेलाके देख,
बिगड़ी तेरी बात बनेगी,
माँ की महिमा गया के देख,
खुशियो से भर जाएगा,
तू झोली तो फेलाके देख,
झोली छोटी पड़ जाती है,
जब देने पे आए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ।।



कबसे तेरी कचहरी में माँ,

लिख कर दे दी अर्जी,
अपना ले चाहे ठुकरा दे,
आगे तेरी मर्जी,
कबसे तेरी कचहरी में माँ,
लिख कर दे दी अर्जी,
अपना ले चाहे ठुकरा दे,
आगे तेरी मर्जी,
लख्खा सरल खड़ा हथ जोड़े,
जो भी हुकुम सुनाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ।।



बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,

अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like