भजन

बेटी की शादी में माँ अम्बे को बुलाना है भजन लिरिक्स – Beti Ki Shaadi Mein Maa Ambe Ko Bulana Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में बेटी की शादी के शुभ अवसर पर माँ अम्बे को बुलाने की विनती की गई है।
  • – माँ अम्बे की दया और आशीर्वाद से परिवार में खुशियाँ और समृद्धि आई है।
  • – मेहंदी की रात और बारात के लिए माँ अम्बे के आशीर्वाद को आवश्यक बताया गया है।
  • – मंडप सजाने और जागरण कराने जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में माँ अम्बे की उपस्थिति का महत्व बताया गया है।
  • – माँ अम्बे को परिवार का सहारा और सभी रिश्तों का पालनहार माना गया है।
  • – कविता में माँ अम्बे के प्रति श्रद्धा, भक्ति और आभार व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for beti-ki-shadi-me-maa-ambe-ko-bulana-hai-lyrics

बेटी की शादी में,
माँ अम्बे को बुलाना है,
हाथ जोड़ दर पे खड़ा,
माँ अम्बे तुम्हे आना है,
बेटी की शादि में,
माँ अम्बे को बुलाना है।।

तर्ज – बाबुल का ये घर।



तेरी दया से माँ,

ये खुशियों का दिन आया,
निर्धन के घर तूने,
धन धान बरसाया,
तेरा शुकर मैया,
तेरा गुणगान गाना है,
बेटी की शादि में,
माँ अम्बे को बुलाना है।।



तेरी बदौलत माँ,

ये मेहन्दी की रात आई,
दिया वरदान तूने,
तब ये बारात आई,
माँ मेरी बेटी का,
तूने साथ निभाना है,
बेटी की शादि में,
माँ अम्बे को बुलाना है।।



फूलों और चुनरी से,

मैंने मंडप सजाया है,
उसके सम्मुख माँ,
तेरा भवन बनाया है,
तुम्हरे नाम का माँ,
मैंने जागरण कराना है,
बेटी की शादि में,
माँ अम्बे को बुलाना है।।



तेरे ही भरोसे माँ,

परिवार सारा है,
मैया अपने बच्चो का,
तू ही तो सहारा है,
माँ बेटे का तुमसे,
हर रिश्ता निभाना है,
बेटी की शादि में,
माँ अम्बे को बुलाना है।।

यह भी जानें:  शिव भजन: बैल दी सवारी कर आया हो - Shiv Bhajan Bail Di Swari Kar Aaya Ho - Bhajan: Shiv Bhajan: Bail Di Sawari Kar Aaya Ho - Hinduism FAQ


बेटी की शादी में,

माँ अम्बे को बुलाना है,
हाथ जोड़ दर पे खड़ा,
माँ अम्बे तुम्हे आना है,
बेटी की शादि में,
माँ अम्बे को बुलाना है।।

स्वर – राकेश काला।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like