भजन

भज राधे गोविंदा रे पगले भज राधे गोविंदा रे लिरिक्स – Bhaj Radhe Govinda Re Pagle Bhaj Radhe Govinda Re Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में राधे और गोविंदा की भक्ति का आग्रह किया गया है, जो जीवन के सभी संकटों और भ्रमों से मुक्ति दिलाती है।
  • – संसार की सारी चीजें और रिश्ते अस्थायी और झूठे हैं, केवल गोविंदा ही सच्चे और स्थायी साथी हैं।
  • – जीवन में सुख-दुख दोनों आते हैं, लेकिन भेदभाव और परनिंदा से बचकर प्रेम और समभाव बनाए रखना चाहिए।
  • – भक्ति और प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिए, जैसे कबीर और मीरा ने अपने जीवन में अपनाया, जिससे पाप और कर्मों का बोझ कम होता है।
  • – भजन में आत्मा को परिंदे से तुलना कर कहा गया है कि उसे मुक्त करने के लिए राधे-गोविंदा की भक्ति करनी चाहिए।

Thumbnail for bhaj-radhe-govinda-re-pagle-lyrics

भज राधे गोविंदा रे पगले,
भज राधे गोविंदा रे,
तन परिंदे को छोड़ कही,
उड़ जाये ना प्राण परिंदा रे,
भज राधें गोविंदा रे पगले,
भज राधे गोविंदा रे।।



झूठी सारी दुनियादारी,

झूठा तेरा मेरा रे,
आज रुके कल चल देगा,
ये जोगी वाला फेरा रे,
सब साथी है झूठे जगत के,
सच्चा एक गोविंदा रे,
भज राधें गोविंदा रे पगले,
भज राधे गोविंदा रे।।



इस जीवन में सुख की कलियाँ,

और सभी दुःख के कांटें,
सुख में हर कोई हिस्सा मांगे,
कोई भी ना दुःख बांटे,
भेद भाव को छोड़ दे पगले,
मत कर तू परनिंदा रे,
भज राधें गोविंदा रे पगले,
भज राधे गोविंदा रे।।



इस चादर को बड़े जतन से,

ओढ़े दास कबीरा रे,
इसे पहन विष पान कर गई,
प्रेम दीवानी मीरा रे,
इस चादर को पाप करम से,
मत कर तू अब गन्दा रे,
भज राधें गोविंदा रे पगले,
भज राधे गोविंदा रे।।

यह भी जानें:  दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का: भजन (Darshan Kar Lo Re Bhakto Mehandipur Dham Ka)


भज राधे गोविंदा रे पगले,

भज राधे गोविंदा रे,
तन परिंदे को छोड़ कही,
उड़ जाये ना प्राण परिंदा रे,
भज राधें गोविंदा रे पगले,
भज राधे गोविंदा रे।।

Voice – Shri Chinmayanand Bapu Ji
प्रेषक – ऋषि कुमार विजयवर्गीय।
7000073009


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like