भजन

भजन: आ गया फागुन मेला – Bhajan: – Bhajan: Aa Gaya Falgun Mela – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – फागुन मेला का आगमन हुआ है, जो उत्साह और रंगीनता से भरा होता है।
  • – सभी भक्त खाटू धाम की ओर निशान लेकर बाबा के दर्शन के लिए बढ़ें।
  • – इस मेले में श्याम धणी के जयकारे और रंगों का उत्सव मनाया जाता है।
  • – खाटू वाला बाबा सभी पर प्रेम और आशीर्वाद लुटाते हैं।
  • – फागुन मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें जोरदार उत्साह और शोर होना चाहिए।

Thumbnail for bhajan-aa-gaya-fagun-mela-lyrics

भजन के बोल

बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की ॥
रंग रंगीला फागुन मेला,
सारे खाटू धाम चलो,
सारे खाटू धाम चलो,
लेकर के निशान हाथ में,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
और होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की ॥
खाटू वाला इस मेले में,
सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
‘शुभम रूपम’ भक्तों के संग में,
वो भी रंग उड़ायेगा,
वो भी रंग उड़ायेगा,
श्याम धणी के जयकारे का,
जोर होना चाहिए,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की ॥
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  भरदे मायरो साँवरिया नानी बाई लागे भजन लिरिक्स - Bhar De Mayro Sanwariya Nani Bai Lage Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like