भजन

भजन: आई होली सावरिया – Bhajan: – Bhajan: Aae Holi Sawariya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – होली के रंग और उत्सव का आनंद लेने के लिए सावरिया (श्याम) के आने का आमंत्रण है।
  • – ग्वालों और गोपियों की टोली के साथ राधा जैसी सुंदर सखियां भी होली खेलने आई हैं।
  • – ढोल नगाड़े और मुरली की धुन पर रास रचाकर होली का माहौल रंगीन और आनंदमय बनाया जाएगा।
  • – गुलाल और पिचकारी से होली खेलते हुए एक-दूसरे के साथ मस्ती और प्रेम का प्रदर्शन होगा।
  • – श्याम के बिना जीवन सूना लगता है, इसलिए भक्तों के साथ मिलकर नाच-गाना कर होली मनाई जाएगी।

Thumbnail for bhajan-aai-holi-sawariya-lyrics

भजन के बोल

धूम मचाने आ जइयो आई होली सावरिया,
होली सावरिया आई होली सावरिया,
खेले सावरिया होली खेले सावरिया,
आके रंग जमा जइयो आई होली सावरिया ॥
ग्वालो की टोली संग गोपिया बुलाई है,
राधा जैसी गोरी गोरी सखियां भी आई है,
सामने तो छलिया तू आके दिखा,
आई होली सावरिया ॥
ढोल नगाड़ा और चंग बजायेंगे,
मुरली की धुन पर रास रचायेंगे,
ताल से ताल मिला ले जरा,
आई होली सावरिया ॥
मलेंगे गुलाल तेरे मारे पिचकारी,
आज न चलेगी कोई चाल तुम्हारी,
इतनी अकड़ न तो हमको दिखा,
आई होली सावरिया ॥
तेरे बिना श्याम सुनी सुनी लागे,
मोहन कौशिक और हरीश गुण गाके,
भक्तो के संग जरा नच के दिखा,
आई होली सावरिया ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  करो रे मिलके वंदना महावीर हनुमान की भजन लिरिक्स - Karo Re Milke Vandana Mahaveer Hanuman Ki Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like