भजन

भजन: आज है जगराता माई का, माँ को मना लेना – Bhajan: I – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – आज जगराता माई का पर्व है, जिसमें माँ की पूजा और भक्ति की जाती है।
  • – भजन में माँ से आशीर्वाद और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की गई है।
  • – मेहरा वाली मैया और चिंतपूर्णी मैया की महिमा का वर्णन करते हुए उनकी कृपा और संरक्षण की बात कही गई है।
  • – भक्तों से माँ के दर पर सिर झुकाने, ताली बजाने और जयकारे लगाने का आग्रह किया गया है।
  • – यह भजन माँ की ममता, चिंता निवारण और सभी को मिलाने वाली शक्ति को समर्पित है।

Thumbnail for bhajan-aaj-hai-jagrata-mai-ka-maa-ko-mana-lena-lyrics

भजन के बोल

आज है जगराता माई का,
माँ को मना लेना,
अरे ऐ भईया जी,
जरा ताली बजा लेना,
हाथ उठा के जोर लगा,
जयकारे लगा लेना,
अरे ऐ बहना जी,
जरा ताली बजा लेना ॥
मिलेगा जो मांगो तुमको,
नहीं कोई शंका,
सारी दुनिया में बजता है,
माई का डंका,
माई के दर पे,
शेरा वाली के दर पे,
जोत जली है,
सर को झुका लेना,
अरे ऐ भईया जी,
जरा ताली बजा लेना ॥
ये हैं मेहरा वाली मैया,
सबको खिलाती है,
बिछड़े हुए सभी को मैया,
पल में मिलाती है,
माई के दर पे,
मेरी माई के दर पे,
जोत जली है,
सर को झुका लेना,
अरे ऐ भईया जी,
जरा ताली बजा लेना ॥
चिंतपूर्णी मैया सबकी,
चिंता मिटाती है,
हारे हुए सभी को मैया,
तू ही जिताती है,
भक्त सुनाये,
माँ की महिमा,
तू संग में गा लेना,
अरे ऐ भईया जी,
जरा ताली बजा लेना ॥
आज है जगराता माई का,
माँ को मना लेना,
अरे ऐ भईया जी,
जरा ताली बजा लेना,
हाथ उठा के जोर लगा,
जयकारे लगा लेना,
अरे ऐ बहना जी,
जरा ताली बजा लेना ॥

यह भी जानें:  सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया भजन लिरिक्स - Sunle Murad Meri O Meri Maiya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like