भजन

भजन: आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में – Bhajan: Aana Madan Gopal Hamare Ghar Kirtan Mein – Bhajan: Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Mein – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत श्री कृष्ण की भक्ति और उनके आगमन की मंगलकामना करता है।
  • – गीत में मदन गोपाल (श्री कृष्ण) के साथ राधा, ग्वालों और गोपियों के आने का आग्रह किया गया है।
  • – कीर्तन के माध्यम से कृष्ण के साथ माखन खाना, रास रचाना और धूम मचाने की बात कही गई है।
  • – यह गीत घर में कीर्तन के आयोजन और भक्ति के माहौल को दर्शाता है।
  • – बार-बार “आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में” का दोहराव भक्ति की गहराई और उत्साह को बढ़ाता है।

Thumbnail for bhajan-aana-madan-gopal-hamare-ghar-kirtan-mein-lyrics

भजन के बोल

आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम,
हमारे घर कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आप भी आना संग ग्वालों को लाना,
आप भी आना संग ग्वालों को लाना,
मिलकर माखन खाना,
हमारे घर कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आप भी आना संग राधा जी को लाना,
आप भी आना संग राधा जी को लाना,
मिलकर रास रचाना,
हमारे घर कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आप भी आना संग गोपियों को लाना,
आप भी आना संग गोपियों को लाना,
मिलकर धूम मचाना,
हमारे घर कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम,
हमारे घर कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥

यह भी जानें:  बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा भजन लिरिक्स - Bihari Ghar Mera Brij Mein Bana Doge To Kya Hoga Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like