भजन

भजन: आओ आओ कान्हा आया, राखी का त्यौहार – Bhajan: – Bhajan: Aao Aao Kanha Aaya Rakhi Ka Tyohar – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत राखी के त्यौहार पर भाई-बहन के प्रेम और स्नेह को दर्शाता है।
  • – कान्हा (कृष्ण) को भाई के रूप में याद करते हुए राखी बांधने की परंपरा का वर्णन है।
  • – बहनें अपने भाइयों से रक्षा और प्यार की उम्मीद करती हैं।
  • – राखी का बंधन पवित्र और अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है।
  • – गीत में कृष्ण को नन्द कुमार, मदन गोपाल जैसे नामों से पुकारकर उनकी महत्ता बताई गई है।
  • – राखी के दिन भाई बहन के बीच प्रेम और अपनापन बढ़ाने का संदेश है।

Thumbnail for bhajan-aao-aao-kanha-aaya-rakhi-ka-tyohar-lyrics

भजन के बोल

आओ आओ कान्हा आया,
राखी का त्यौहार,
याद करे तेरी बहना तुझको,
जग के पालनहार,
आओ आओ नन्द कुमार,
आओ आओ कान्हां आया,
राखी का त्यौहार ॥
मेरा तो बस एक है भाई,
वो हो तुम मेरे कृष्ण कन्हाई,
जब भी आता रक्षाबंधन,
तुमसे ही उम्म्मीद लगाई,
मेरा तो तुमसे ही कन्हैया,
रोशन है संसार,
आओ आओ मदन गोपाल,
आओ आओ कान्हां आया,
राखी का त्यौहार ॥
देर करो ना जल्दी आओ,
बहना से राखी बँधवाओ,
तुम हो मेरे प्यारे भैया,
आकर बहन को गले लगाओ,
थाल सजा कर पूजा की,
मैं कर रही इंतज़ार,
आओ आओ नन्द कुमार,
आओ आओ कान्हां आया,
राखी का त्यौहार ॥
भाई बहन के प्रेम का बंधन,
पावन होता रक्षा बंधन,
जिसका भाई तुमसा मोहन,
उसका फिर क्या कहना ‘कुंदन’,
तेरा हमेशा मिलता आया,
कान्हा मुझको प्यार,
आओ आओ मदन गोपाल,
आओ आओ कान्हां आया,
राखी का त्यौहार ॥
आओ आओ कान्हा आया,
राखी का त्यौहार,
याद करे तेरी बहना तुझको,
जग के पालनहार,
आओ आओ नन्द कुमार,
आओ आओ कान्हां आया,
राखी का त्यौहार ॥

यह भी जानें:  उन घर जाजे बैरन नींद जिन घर राम नाम नहीं भावे - Un Ghar Jaje Bairan Neend Jin Ghar Ram Naam Nahi Bhaave - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like