भजन

भजन: आते है हर साल नवराते माता के – Bhajan: – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – नवरात्रे माता के हर साल चैत और अश्विन महीने में आते हैं, जिनमें माता की पूजा और आराधना की जाती है।
  • – प्रत्येक नवरात्रे के दिन का विशेष महत्व है, जैसे चैत री बीज से शुरू होकर नवमी तक माता की विभिन्न रूपों की पूजा होती है।
  • – नवरात्रे के दौरान भक्त माता के दर पर जाकर मुँह मांगा वर पाते हैं और माता की ज्योत जगाते हैं।
  • – सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन विशेष पूजा, कन्या पूजन और माता के दर्शन का महत्व होता है।
  • – नवरात्रे में माता की आराधना से भक्तों को रिद्धि-सिद्धि, फलदायक वरदान और आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।
  • – यह पर्व भक्तों के लिए श्रद्धा, भक्ति और माँ के प्रति प्रेम व्यक्त करने का पावन अवसर है।

Thumbnail for bhajan-aate-hain-har-saal-navrate-mata-ke-lyrics

भजन के बोल

आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के ॥
श्लोक – चैत महीना और अश्विन मे,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते ॥
आए नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मै पूजू हर बार नवरात्रे माता के ॥
पहले नवराते चैत री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तो को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
और नवमी के दिन में भक्तो,
माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

यह भी जानें:  भजन: आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो - Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari - Bhajan: Aao Meri Sakhiyao Mujhe Mehndi Laga Do - Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like