भजन

भजन: आया माँ का संदेशा आज, चलो – Bhajan: Aaya Maa Ka Sandesha Aaj Chalo – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – माँ का संदेशा आया है, भक्तों को माँ के भवन में आने का आह्वान किया गया है।
  • – मैया ने एक पाती भेजी है जो भक्तों को माँ के भवन पर बुलाती है।
  • – भक्त पूजा की थाली सजाकर और चुनरी लाल बनाकर माँ का श्रृंगार करने की तैयारी करते हैं।
  • – पवन से माँ का संदेशा पहुँचाने और सभी की झोली भरने की विनती की गई है।
  • – यह गीत माँ के प्रति भक्ति और आस्था को प्रकट करता है, भक्तों को माँ के दर्शन और पूजा के लिए आमंत्रित करता है।

Thumbnail for bhajan-aaya-maa-ka-sandesha-aaj-chalo-lyrics

भजन के बोल

आया माँ का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
आया मां का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों ॥
मैया ने भेजी पाती,
माँ भवन पे हमें बुलाती,
मेरी किस्मत जग गई आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
आया मां का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों ॥
पूजा की थाल सजा के,
मैं तो चुनरी लाल बना के,
कर लूँ मैया का श्रृंगार,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
आया मां का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों ॥
ऐ पवन जरा रुक जाना,
सन्देश ये माँ को देना,
झोली सबकी भरना आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
आया मां का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों ॥
आया माँ का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
चलो माँ के भवन को भक्तों,
आया मां का संदेशा आज,
चलो माँ के भवन को भक्तों ॥

यह भी जानें:  कुण तो लाया तुम्बडा कुण तो नागर बेल भजन लिरिक्स - Kun To Laya Tumbda Kun To Nagar Bel Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like