भजन

भजन: आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण – Bhajan: – Hanuman Bhajan: Aaye Anjani Ratan Hum To Teri Sharan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह भजन भगवान हनुमान की महिमा का वर्णन करता है, जो संकट हरने वाले और महाबली हैं।
  • – हनुमान को मंगल कर्ता और संकट मोचन कहा गया है, जो दिन-रात भक्तों की रक्षा करते हैं।
  • – शुद्ध मन से हनुमान का स्मरण करने वाले भक्तों को वे कवच की तरह सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • – हनुमान को रणधीर और महावीरा के रूप में पूजा जाता है, जो दुखों को दूर करते हैं।
  • – भजन में हनुमान से चिंता हराने और शरण में लेने की प्रार्थना की गई है।

Thumbnail for bhajan-aaye-anjani-ratan-hum-to-teri-sharan-lyrics

भजन के बोल

आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥
हनुमन्ता रणधीरा,
दुःख हर लो महावीरा ॥
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते,
आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते,
आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥
हनुमन्ता रणधीरा,
दुःख हर लो महावीरा ॥
तुम बन जाते कवच हो जिनका,
वो ना किसी से डरते,
तुम बन जाते कवच हो जिनका,
वो ना किसी से डरते,
बाल भी बांका होये ना उनका,
जो तेरा सुमिरण करते,
हे शंकर सुवन तुम्हे लाखो नमन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥
BhaktiBharat Lyrics
हनुमन्ता रणधीरा,
दुःख हर लो महावीरा ॥

यह भी जानें:  मोहे लागि लगन तेरे नाम की जग छूटे तो छूटे भजन लिरिक्स - Mohe Lagi Lagan Tere Naam Ki Jag Chhute To Chhute Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like