भजन

भजन: आए हैं प्रभु श्री राम, भरत फूले ना समाते – Bhajan: Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate Hain – Bhajan: Aaye Hain Prabhu Shri Ram, Bharat Phule Na Samate – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – प्रभु श्री राम के आगमन से भरत अत्यंत प्रसन्न और गर्वित हैं।
  • – राम के चरणों को देखकर भरत का हृदय उल्लास से भर जाता है।
  • – राम और उनके भाइयों का मिलन प्रेम और खुशी से परिपूर्ण है।
  • – नर-नारियां और भक्तजन मिलकर राम के स्वागत में मंगल गीत गाते हैं।
  • – अवध में दीपक जलाकर प्रभु राम के आगमन का उत्सव मनाया जाता है।
  • – यह कविता श्री राम के आगमन की खुशी और भक्ति भाव को दर्शाती है।

Thumbnail for bhajan-aaye-hain-prabhu-shri-ram-bharat-phule-na-samate-lyrics

भजन के बोल

आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
तन पुलकित मुख बोल ना आए,
प्रभु पद कमल रहे हिए लाये ।
भूमि पड़े हैं भरत जी,
उन्हें रघुनाथ उठाते हैं ॥
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
प्रेम सहित निज हिय से लगाए,
नैनो में तब जल भर आए ।
मिल के गले चारों भैया,
खुशी के आंसू बहाते हैं ॥
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
नर नारी सब मंगल गावे,
नव से सुमन देव बरसावे ।
भक्त सभी जन मिलके,
अवध में दीपक जलाते हैं ॥
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।

यह भी जानें:  भजन: बिगड़ी बनाने वाली, कष्ट मिटाने वाली - Bhajan: Bigdi Banane Wali Kasht Mitane Wali - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like