मुख्य बिंदु
- – यह गीत भगवान श्याम (कृष्ण) की भक्ति और उनके प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है।
- – संकट के समय भगवान श्याम का हाथ थामने और सहायता करने का वादा किया गया है।
- – श्याम जी की लीला और उनकी दिव्य शक्तियों का वर्णन किया गया है जो भक्तों को पार लगाती हैं।
- – खाटू वाले बाबा के रूप में श्याम जी को कलयुग के देवता और दयालु बताया गया है।
- – भक्ति और सच्चे प्रेम को ही भगवान श्याम की प्राप्ति का मार्ग बताया गया है, न कि हीरे-मोती जैसी भौतिक वस्तुएं।
- – गीत में भक्तों को दिल से जयकारा बोलने और कभी हार न मानने की प्रेरणा दी गई है।

भजन के बोल
दिल से जयकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,
पकड़ेगा तेरा हाथ,
सांवरा बढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके,
लीले चढ़ करके,
ओ लीले चढ़ करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
मेरे श्याम का एक जयकारा,
कितनो को पार उतारा,
दिल से जब कोई पुकारा,
हारे का बना सहारा,
करता भक्तों की रखवाली,
अड़ कर के,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
कलयुग का देव निराला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
है देव बड़ा दिलवाला,
खोले किस्मत का ताला,
तोड़ दे कड़की का,
ये ताला कड करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
चल बन जा श्याम दीवाना,
ये जाने प्रीत निभाना,
हीरे मोती से ना भरमाना,
दो भक्ति के फूल चढ़ाना,
कभी बुलाना ना तू,
‘रोमी’ अकड़ करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
दिल से जयकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,
पकड़ेगा तेरा हाथ,
सांवरा बढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके,
लीले चढ़ करके,
ओ लीले चढ़ करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
