भजन

भजन: अम्बे के हम है दीवाने – Bhajan: Ambe Ke Hum Hai Deewane – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत माँ अम्बे की भक्ति और उनके प्रति प्रेम को दर्शाता है।
  • – भक्त पर्वत की चोटी पर स्थित माँ के धाम पर जाकर उन्हें मनाने का संकल्प लेते हैं।
  • – दुनिया के काम छोड़कर केवल माँ की शरण में जाने और उनके चरणों में सब कुछ समर्पित करने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – लाल चुनरिया और ध्वजा लेकर माँ के जयकारे लगाने का उत्साह दिखाया गया है।
  • – भक्त माँ से वरदान पाने के लिए उनकी शरण में झुकते हैं और आशीर्वाद की कामना करते हैं।
  • – पूरे गीत में माँ अम्बे के प्रति गहरी भक्ति और उत्साह का भाव प्रमुख है।

Thumbnail for bhajan-ambe-ke-hum-hai-deewane-lyrics

भजन के बोल

अम्बे के हम है दीवाने,
चले माँ को मनाने,
माँ को मनाने चले,
माँ को मनाने,
माता के दर्शन पाने,
चले माँ के दीवाने,
अम्बे के हम हैं दिवाने,
चले माँ को मनाने ॥
पर्वत की चोटी पे डेरा है डाला,
सारे जहाँ से ये धाम निराला,
झूमें नाचे गाएं चले माँ को मनाने,
अम्बे के हम हैं दिवाने,
चले माँ को मनाने ॥
छोड़ के दुनिया के काम ये सारे,
माँ की शरण जाएं माँ के दुलारे,
चरणों में सबकुछ लुटाने,
चले माँ को मनाने,
अम्बे के हम हैं दिवाने,
चले माँ को मनाने ॥
लाल चुनरिया गले में है डाली,
हाथों में लाल ध्वजा देखो है प्यारी,
जयकारा माँ का लगाने,
चले माँ को मनाने,
अम्बे के हम हैं दिवाने,
चले माँ को मनाने ॥
आँचल पकड़ कोई माँ को मनाए,
झोली फैलाके कोई शीश झुकाएं,
वरदान मैया से पाने,
चले माँ को मनाने,
अम्बे के हम हैं दिवाने,
चले माँ को मनाने ॥
अम्बे के हम है दीवाने,
चले माँ को मनाने,
माँ को मनाने चले,
माँ को मनाने,
माता के दर्शन पाने,
चले माँ के दीवाने,
अम्बे के हम हैं दिवाने,
चले माँ को मनाने ॥

यह भी जानें:  नगरी नगरी द्वारे द्वारे ढूँढूँ रे सांवरिया भजन लिरिक्स - Nagri Nagri Dware Dware Dhoondhoon Re Sanwariya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like